Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

राजस्थान में फिर तूफानी बारिश, 3 की मौत:82KM की स्पीड से आया अंधड़, आज भी 10 जिलों में अलर्ट

अभिनव न्यूज
जयपुर।
राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने के बाद तेज आंधी के साथ ओलों की बारिश हुई। बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर, जयपुर समेत कई जगह धूलभरी हवा चली।

वहीं, शनिवार रात अजमेर में आंधी-तूफान के कारण एक घर की दीवार ढह गई। जिसके नीचे दबने से मां और दो बेटों की मौत हो गई।

वहीं, बीकानेर में ओलों की जबरदस्त बारिश के बाद जमीन सफेद चादर से ढकी नजर आई। राज्य के उत्तर-पश्चिम जिलों के अलावा दक्षिण-पूर्वी जिलों में भी कई जगह 82KM स्पीड से तेज अंधड़ आया और भारी बारिश हुई। चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, राजसमंद एरिया में 2 से लेकर 3 इंच तक बरसात रिकॉर्ड हुई है।

जयपुर के ग्रामीण इलाकों में भी कल देर रात आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। इससे पहले रात करीब 9 बजे जयपुर शहर में तेज धूलभरी हवा चली। इससे गाड़ियों और पैदल आने-जाने वालों को परेशानी हुई।

उत्तर-पश्चिमी जिलों के अलावा मौसम का असर देर रात दक्षिण राजस्थान के जिलों में भी देखने को मिला। पाली, सिरोही, जालौर, राजसमंद सहित कई इलाकों में कल देर शाम आंधी आई उसके बाद बारिश हुई।

जालौर में 40MM और राजसमंद के कुंभलगढ़ में 41MM बरसात दर्ज हुई। इसके अलावा चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बारां में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई।

दक्षिण राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और जालोर एरिया में कल शाम को 82KM की स्पीड से तेज अंधड़ भी चला। मौसम केन्द्र जयपुर के ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम पर दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक जालौर, चित्तौड़गढ़ के अलावा बारां, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर जिलों में भी करीब 60KM की स्पीड से तेज आंधी चली।

आज भी कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट

मौसम केन्द्र जयपुर ने आज भी प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश होने के साथ आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। विभाग की ओर से आज जैसलमेर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि जोधपुर, सिरोही, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विशेषज्ञों ने इन जिलों में आज 50 से लेकर 80KM स्पीड से तेज आंधी चलने के साथ कई इलाकों में मेघगर्जन होने और बारिश के साथ कुछ जगहों पर ओले गिरने की आशंका जताई है।

Click to listen highlighted text!