Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

डिग्गी में पैर फिसलने से डूब रहा था बेटा, बचाने गए पिता, दोनों की मौत

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
अपने ननिहाल के खेत में काम कर रहा युवक शनिवार सुबह डिग्गी के पास गया तो पैर फिसलने से अंदर जा पड़ा। बेटे को डूबता देख वहीं काम कर रहे पिता ने भी बिना सोचे समझे डिग्गी में छलांग लगा दी। दोनों की डूबने से मौत हो गई। मामला श्रीडूंगरगढ़ के सत्तासर गांव का है।

यहां बहादुर सिंह अपने ससुराल के खेत में काम करता था। शनिवार सुबह बहादुर और और उसका बेटा सवाई सिंह दोनों खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान सवाई सिंह डिग्गी के पास पहुंचा तो अंदर गिर गया। बेटे को गिरता देख बाप भी कूद गया।

डिग्गी गहरी थी और दोनों एक-दूसरे को बचा नहीं सके। दोनों ही करीब दस फीट गहरे पानी में डूब गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने ही इनको बाहर निकाला तब तक सांस तोड़ चुके थे। फिर भी श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की मौत हो चुकी थी। अब दोनों के शव यहां मोर्चरी में रखे गए हैं, जहां से जल्द ही पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे।।

घर में पसरा सन्नाटा

बहादुर सिंह अपने ससुराल के खेत में काम कर रहा था। अब बाप बेटे की मौत के बाद बहादुर सिंह के घर और ससुराल में मातम छा गया है। ये खेत हुकुम सिंह का है, जहां उसका जंवाई और दोहिता दोनों बुवाई कर रहे थे।

Click to listen highlighted text!