Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

12वीं आर्ट्स के रिजल्ट से असंतुष्ठ स्टूडेन्ट्स करें अप्लाई:आज लास्ट डेट, लेट फीस से 8 जून तक कर सकतें है आवेदन

अभिनव न्यूज
अजमेर।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की ओर जारी किए 12वीं आर्ट्स के रिजल्ट से असंतुष्ठ स्टूडेन्ट्स बिना लेट फीस एग्जाम आंसर-बुक की संवीक्षा एवं स्केन फोटो कॉपी ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए बिना लेट फीस आवेदन की आज 3 जून लास्ट डेट है। लेट फीस से 8 जून तक आवेदन किया जा सकता है। बोर्ड ने 25 मई को 12वीं आर्ट्स का परिणाम घोषित किया था।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की ओर से वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं। परिणाम की तिथि से 10 दिन में बिना विलंब शुल्क के तथा इसके बाद अगले पांच दिन तक विलंब शुल्क सहित उत्तर पुस्तिका की संवीक्षा कराने एवं संवीक्षा के बाद स्कैन प्रति प्राप्त करने के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

साइंस-कॉमर्स के लिए 2 जून थी लास्ट डेट

12वीं साइंस व कॉमर्स के रिजल्ट से असंतुष्ठ स्टूडेन्ट्स बिना लेट फीस एग्जाम आंसर-बुक की संवीक्षा एवं स्केन फोटो कॉपी ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए बिना लेट फीस 28 मई व लेट फीस से आवेदन करने की लास्ट डेट 2 जून थी। बोर्ड ने 12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट 18 मई की रात आठ बजे जारी किया था।

एसएमएस से दी जाएगी सूचना

बोर्ड को अंतिम तिथि तक प्राप्त सभी आवेदनों को क्रमबद्ध कर एसएमएस द्वारा परीक्षार्थी के प्रार्थना पत्र में अंकित मोबाइल नंबर पर पंजीकरण संख्या एवं आवेदित विषयों की सूचना अंतिम दिनांक के बाद दी जाएगी। नियत प्रक्रिया पूरी होने पर प्रतिदिन निस्तारित प्रकरणों का परिणाम या आवेदित विषय की उत्तर पुस्तिका वेबसाइट पर दिए लिंक पर अपलोड कर मोबाइल पर एसएमएस द्वारा पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

Click to listen highlighted text!