Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

जयपुर में हुई जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड की मीटिंग में चर्चा: देश का सबसे बड़ा बर्ड हाउस पब्लिक पार्क में बनाने का सुझाव

अभिनव टाइम्स | गुजरात में बने बर्ड हाउस को अब तक देश का सबसे बड़ा पक्षीघर माना जाता है। अब बीकानेर में इससे बड़ा आरामदेह पक्षीघर बनाने की तैयारी है। राज्य जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड की मीटिंग में इस पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। प्राथमिक तौर पर इसके लिए पब्लिक पार्क या उसके आस-पास कोई जगह चिह्नित करने का निर्णय हुआ है। बोर्ड इसके लिए कलेक्टर-यूआईटी को पत्र लिखेगा।

जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व मंत्री के.सी.बिश्नोई की अध्यक्षता में 30 मई को हुई मीटिंग में जंतुओं के कल्याण से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें बीकानेर से जुड़े मसले खासतौर पर प्रभावी रहे। मसलन, बीकानेर के पब्लिक पार्क में चल रहे हरिण रेस्क्यू सेंटर को अस्थायी की बजाय स्थायी करने और यहां नियमित डॉक्टर-कम्पाउंडर नियुक्त करने की जरूरत बताई गई।

इसके साथ ही गिद्धों की प्रजाति विलुप्त होने पर चिंता जताते हुए इसके संरक्षण के उपाय सख्ती से लागू करने का निर्णय हुआ। ऊंटों का उपयोग कम होने के साथ ही उनकी संख्या घटने पर चिंता जताई। देश में गिद्धों की सबसे बड़ी कॉलोनी बीकानेर के जोहड़बीड़ में हैं। ऊंटों के संरक्षण के लिए बना राष्ट्रीय केन्द्र भी बीकानेर में हैं। ऐसे में इन मुद्दों पर यहां के विशेषज्ञों से राय ली जाएगी। इस मीटिंग में पशुपालन विभाग के शासन सचिव पी.सी.किशन, जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड के सदस्य डॉ.अशोक धारणिया, अतिरिक्त निदेशक एम.एन.सिंह, उप सचिव रश्मि कौर आदि मौजूद रहे।

बीकानेर में देश का सबसे बड़ा बर्ड हाउस बनाने और रेस्क्यू सेंटर को घायल हरिणों-जानवरों के लिए राहतकारी बनाने के प्रस्ताव दिए थे। बर्ड हाउस पब्लिक पार्क और इसके आस-पास बनाने का सुझाव है। – डॉ.अशोक धारणिया, सदस्य जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड

बीकानेर सहित प्रदेशभर के मसलों पर प्रस्ताव आए हैं। पक्षीघर के बारे में सैद्धांतिक तौर पर सहमति बनी है। अभी मीटिंग की प्रोसीडिंग सरकार को भेज रहे हैं। इसके आधार पर कलेक्टर-यूआईटी से रिपोर्ट लेंगे। रेस्क्यू सेंटर सहित अन्य मुद्दों पर भी काम होगा। – डा.एन.एम.सिंह, अतिरिक्त निदेशक,जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड

Click to listen highlighted text!