अभिनव न्यूज
अणतपरा। कस्बे निकटतम ग्राम पंचायत अणतपुरा मे धार्मिक स्थल श्री चौक वाले बालाजी का मंगलवार को वार्षिक मेले का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। जिसमें सोमवार की शाम को कलाकार के द्वारा भजनों की गंगा भाहाई।
समाजसेवी श्रवण कुमार कुमावत ने बताया की प्रात बालाजी महाराज की पंच अभिषेक करवा कर बालाजी महाराज की पूजा अर्चना करके मेले का शुभारंभ किया गया। दिनभर मंदिर मे दर्शन करने के लिए श्रद्धांलु का सैलाब उमड़ा मेला परिसर में खिलौने की दुकाने प्रसाद की दुकान पर खरीदारी वालों की भीड़ लगी रही थी। भामाशाह के द्वारा नि शुल्क जूस ओर नींबू पानी आइसक्रीम वितरण कि।
भामाशाह गोगराज कुमावत, नदा राम कुमावत,राजू, सोहन लाल कुमावत फौजी कुमावत के द्वारा श्रदालुओं के लिए नि शुल्क वितरण किया गया। समिति के द्वारा लडू ओर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान बनवारी लाल कुमावत, सागर मल बिजारणियां, बाहदुर मल बिजारणियां, महेश कुमावत, खेमा राम बिजारणियां, पुजारी गोपाल लाल शर्मा, लाल चद चौधरी मागु लाल चौधरी सहित समस्त ग्रामवासियों उपस्थित रहे
कंटेंट: मोना कुमावत