Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

पीएम नरेंद्र मोदी किशनगढ़ पहुंचे:पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करने के बाद सभा को संबोधित करेंगे, पोस्टर पर वसुंधरा को भी जगह

अभिनव न्यूज
अजमेर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अजमेर दौरे पर हैं। वे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं, यहां से वे सेना के हेलिकॉप्टर से पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर जा रहे हैं। ब्रह्मा मंदिर में करीब 20 मिनट दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद कायड़ विश्राम स्थली पर पहुंचेंगे।

यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर अजमेर में जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। इस सभा के साथ ही माेदी राजस्थान में भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत भी कर देंगे। नवंबर-दिसंबर 2023 में यहां विधानसभा चुनाव होना है।

सभा का मैनेजमेंट कुल 22 व्यवस्थाओं में बंटा है। हर व्यवस्था की कमान अनुभवी नेताओं को सौंपी गई है। इन व्यवस्थाओं में स्वच्छता और सभा कार्यालय, पंडाल, मंच माइक, सभा व्यवस्था, वाहन यातायात- पार्किंग, पानी, मीडिया, सजावट व प्रचार-प्रसार, आवाज, भोजन, ब्लॉक सुरक्षा, सोशल मीडिया, कार्यक्रम संचालन सहित अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं।

8 लोकसभा और 45 विधानसभा पर फोकस
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दावा किया कि सभा में प्रदेश की 8 लोकसभा और 45 विधानसभाओं सहित प्रदेशभर से 4 लाख लोग जुटेंगे। सभा के लिए 4 लाख स्क्वायर फीट का पंडाल बनाया गया है। पंडाल में व्यवस्था संभालने के लिए भाजपा नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। अलग-अलग 22 व्यवस्थाओं में भाजपा के अनुभवी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगाया गया है।

मंच के पोस्टर में वसुंधरा राजे को मिली जगह
मोदी की सभा वाले मंच पर पोस्टर में वसुंधरा राजे को भी जगह दी गई है। उनके अलावा सीपी जोशी व राजेंद्र राठौड़ के चेहरे पोस्टर पर हैं। पोस्टर के दूसरे सिरे पर पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर लगाई गई।

5 हजार से अधिक जवान और अधिकारी तैनात
प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है। राजस्थान के अन्य जिलों से साढ़े पांच हजार के करीब अधिकारियों और जवानों को सभा स्थल सहित जिले भर में तैनात किया गया है। ट्रैफिक के भी खास इंतजाम किए गए हैं।

करीब 80 हजार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मौसम के मद्देनजर 2 तरीके की पार्किंग व्यवस्था की गई है। बारिश होने पर अलग जगह वाहन पार्क किए जाएंगे और यदि बारिश नहीं होती है तो निर्धारित स्थान पर वाहन पार्क होंगे।

Click to listen highlighted text!