अभिनव न्यूज
उदयपुरवाटी। एक नौसिखिया और लापरवाह ट्रैक्टर ड्राइवर 8 लोगों की जान ले बैठा और 29 लोग अस्पताल में मौत से लड़ रहे हैं। डीजल कम जले इसलिए बिना ट्रैक्टर चालू किए ड्राइवर पहाड़ की ढलान पर लुढ़काते हुए नीचे उतारने लगा और जब स्पीड बढ़ने से स्टेयरिंग कंट्रोल नहीं कर पाया तो खुद कूद गया।
इस दौरान करीब 50 महिला और बच्चों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ढलान पर एक बिजली के खंभे से टकराई और 100 फीट गहरी खाई में पलट गई। हादसा झुंझुनूं के उदयपुरवाटी इलाके में मनसा माता मंदिर से 1 किलोमीटर दूर सोमवार शाम करीब 6 बजे पहाड़ी पर हुआ था। मृतकों में 6 महिला श्रद्धालुओं और 2 बच्चे शामिल हैं।
इधर, 15 घंटे से यानी मंगलवार सुबह तक भी एसडीआरएफ की टीम खाई में लोगों का रेस्क्यू कर रही है। वहीं, पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए सहायता राशि की घोषणा की है। हादसे में घायल 24 को उदयपुरवाटी सीएचसी और 14 को पौंख सीएचसी पहुंचाया गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार अधिकतर श्रद्धालु उदयपुरवाटी के राजीवपुरा और मणकसास गांव के ग्रामीण थे।