Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

समरसता भोज और स्वच्छता सेनानी सम्मान का आयोजन

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
शनिवार शाम को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में भाजपा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत के जन्मदिन के उपलक्ष में स्वच्छता सेनानियों के सम्मान समारोह तथा समरसता भोज का आयोजन किया गया ।

समारोह के आरंभ में ऐसे 25 सफाई कर्मचारियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया जिन्होंने अपने जीवन भर स्वच्छता के श्रम साध्य कर्म को मानव सेवा का रूप माना । स्वच्छता सेनानियों का सम्मान करते हुए भावुक हुए शेखावत ने कहा कि समाज को गंदगी से मुक्त करने वाले सेनानियों का सम्मान कर हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है । उन्होंने सभी सेनानियों के चरण स्पर्श कर उनका सम्मान किया ।

सम्मान समारोह के बाद समरसता भोज का आयोजन हुआ जिसमें नगर के सभी जाति वर्गों और समुदायों के हजारों लोगों ने एकसाथ सहभोज किया । इस मौके पर सभी राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों में काम करने वाले प्रमुख लोग मौजूद रहे ।

कार्यक्रम में नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई , पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल , बार कौंसिल के सदस्य नवरंग चौधरी , कुलदीप शर्मा , बार संघ अध्यक्ष बिहारीसिंह राठौड़ , डॉ वासुदेव चावला , विजय आचार्य , सत्यप्रकाश आचार्य , रामगोपाल सुथार , नारायण चौपड़ा , रमजान मुगल , शशिकांत शर्मा , बाबूलाल मोहता , भंवर पुरोहित , शिवलाल तेजी , सोहनलाल चांवरिया , गुलाम मुस्तफा , चैलूसिंह शेखावत , महावीर चारण , किशन गोदारा , पीएस वोहरा , भंवर दास स्वामी , रमजान चौपदार, शिवलाल गोदारा , रामनिवास कूकना , महिपाल सारस्वत सहित बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे ।

Click to listen highlighted text!