Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

IDBI बैंक में निकली वैकेंसी:7 जून तक करें अप्लाई, 34,000 मिलेगी सैलरी

अभिनव न्यूज
जयपुर।
बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) ने 1000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए उम्मीदवार IDBI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर 7 जून तक अप्लाई कर सकते है। इसके बाद CBT टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।

सैलरी
भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 29,000 हजार से 34,000 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री, कंप्यूटर नॉलेज होना चाहिए।

एज लिमिट

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष व अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट (CBT), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन टेस्ट के लिए 200 अंक तय हैं। इसमें रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आदि विषयों से सवाल पूछे जाएंगे।

आवेदन शुल्क

उम्मीदवार इन पदों के लिए 25 जून से 10 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, अन्य उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। ‌

कैसे करें आवेदन

  • आईडीबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध आईडीबीआई रिक्रूटमेंट 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें। फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और एक प्रिंट निकाल कर रख लें।

आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़े

Click to listen highlighted text!