Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

राजस्थान से बड़ी खबर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को मिली बड़ी जि़म्मेदारी

अभिनव न्यूज
जयपुर।
मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर 30 मई से शुरू हो रहे भाजपा के महा जनसम्पर्क अभियान में राजस्थान की पूर्व सीएम और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे को बड़ी जि़म्मेदारी मिली है। पार्टी ने उन्हें झाडख़ंड की चार लोकसभा क्षेत्रों की कमान सौंपते हुए केंद्रीय प्रवास योजना प्रभारी बनाया है। ऐसे में तय है कि इस महत्वपूर्ण जि़म्मेदारी को संभालने के लिए राजे अब झाडख़ंड में कैंप करेंगी।

गौरतलब है कि केंद्र में मोदी सरकार को 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है और भाजपा इस ख़ास मौके पर 30 मई से 30 जून तक देशभर में महा जन सम्पर्क अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान को सफल बनाने और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक संपर्क स्थापित करने के लिए पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं की जि़म्मेदारियाँ तय की हैं।

सम्मेलन से लेकर प्रेस कांफ्रेंस तक का रहेगा जि़म्मा जानकारी के अनुसार भाजपा के केंद्रीय संगठन की ओर से वरिष्ठ नेताओं को दिए गए प्रभार वाले क्षेत्रों में ‘महा जनसंपर्क अभियान’ में जुटाना होगा। डोर-टू-डोर कैम्पेनिंग के अलावा सभा-सम्मेलन और प्रेसवार्ता के ज़रिये ये वरिष्ठ नेता सरकार के विजऩ और उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाएंगे। जिला और मंडल स्तर पर लाभार्थी सम्मेलन में भी इन नेताओं को शरीक होना रहेगा।

ग्रुपों में बंटा राजस्थान, नेताओं को मिला जि़म्मा मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर केंद्रीय प्रवास योजना बनाई गई है, जिसके तहत लोकसभा क्षेत्रों के लिहाज से विभिन्न समूह बनाए गए हैं। राजस्थान को भी इसी तरह से अलग-अलग समूहों में बांटकर वरिष्ठ नेताओं को जि़म्मेदारी दी गई है। दौसा और नागौर संसदीय क्षेत्र प्रवासी ग्रुप 1 में केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान प्रवासी ग्रुप 2 में ऊना विधायक सतपाल भट्टी होंगे प्रभारी के तौर पर राजेन्द्र गहलोत और रामकुमार वर्मा अजमेर भीलवाड़ा पाली और राजसमंद

संसदीय क्षेत्र सांसद भागीरथ चौधरी, सुभाष बहेरिया , पीपी चौधरी और दिया कुमारी प्रवासी ग्रुप 1 में राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह प्रवासी ग्रुप 2 में उत्तराखंड के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक प्रभारी के तौर पर कमान प्रसन्न चंद मेहता और धर्मेंद्र गहलोत के पास होगी उदयपुर बांसवाड़ा और चित्तौडग़ढ़ संसदीय क्षेत्र सांसद अर्जुन लाल मीणा, कनक मल कटारा और सीपी जोशी प्रवासी ग्रुप 1 में सांसद डॉ महेश शर्मा प्रवासी ग्रुप 2 में सहप्रभारी राजस्थान विजया राहटकर प्रभारी होंगे प्रमोद सामर और प्रभुलाल सैनी जोधपुर बाड़मेर जालौर सिरोही और बीकानेर संसदीय क्षेत्र सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत,

कैलाश चौधरी देवजी पटेल और अर्जुन राम मेघवाल प्रवासी ग्रुप एक राजकुमार चाहर राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा प्रवासी ग्रुप दो अर्चना चिटनीस प्रवक्ता द्वश्च क्चछ्वक्क प्रभारी के तौर पर डॉ सतीश पूनियां और नारायण सिंह देवल जयपुर ग्रामीण जयपुर शहर अलवर और भरतपुर संसदीय क्षेत्र सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रामचरण बौहरा, बाबा महंत बालक नाथ और रंजीता कोली प्रवासी ग्रुप एक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल प्रवासी ग्रुप दो में सांसद पूनम महाजन होंगी प्रभारी के तौर पर अरुण चतुर्वेदी और मदन दिलावर होंगे श्री गंगानगर हनुमानगढ़ चूरु झुंझुनू और सीकर सांसद राहुल कस्बा, नरेंद्र कुमार और स्वामी सुमेधानंद प्रवासी ग्रुप 1 में नरोत्तम मिश्रा मंत्री द्वश्च सरकार प्रवासी ग्रुप 2 में सुरेंद्र सिंह नागर सांसद राज्यसभा प्रभारी के कोटा झालावाड़ करौली धौलपुर व टोंक सवाई माधोपुर सांसद ओम बिरला दुष्यंत सिंह, मनोज राजोरिया और सुखबीर सिंह जौनापुरिया प्रवासी ग्रुप एक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे प्रवासी ग्रुप 2 में सांसद रामचंद्र जांगरा प्रभारी की कमान रामलाल शर्मा और दामोदर अग्रवाल के पास

Click to listen highlighted text!