Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

बीकानेर में अब रोबोट करेगा शहर के सीवर मैनहॉल की सफाई

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
शहर के सीवर मैनहॉल की सफाई अब रोबोट के माध्यम से होगी। मैनहॉल की सफाई श्रमिकों के स्थान पर अब रोबोट करेंगे। रोबोट बाहर बैठे ऑपरेटर से मिलने वाले निर्देशों के अनुसार मैनहोल के अंदर सफाई कार्य करेगा। चैंबर में जमा पत्थर, कचरा और गंदगी को बकेट में डालकर बाहर भेजेगा। रोबोट के माध्यम से होने वाले सफाई कार्य में तीव्रता भी रहेगी।

आरयूआईडीपी ने दो रोबोट की खरीद की है। एक साल तक संबंधित फर्म इन रोबोट का ऑपरेटिंग कार्य संपादित करेगी। आरयूआईडीपी इन रोबोट को निगम को देगा। आरयूआईडीपी ने शहर के मैनहॉल की सफाई के लिए दो रोबोट की खरीद की है। दोनो रोबोट बीकानेर पहुंच गए हैं। इनके इंस्टॉलेशन का कार्य चल रहा है।

जल्द इन दोनों रोबोट को सप्लाई करने वाली फर्म की ओर से डेमो दिया जाएगा। सीवर मैनहॉल की सफाई के दौरान कई बार हादसे हो चुके हैं। सफाई के लिए मैनहॉल में उतरे सफाई श्रमिक जहरीली गैसों के कारण बेहोश हो चुके हैं। जान तक भी जा चुकी है। जल्द सीवर मैनहॉल की सफाई रोबोट करेंगे। इससे सफाई श्रमिकों को मैनहॉल में उतरना नहीं पडे़गा।

हालांकि मैनहॉल में उतरने पर रोक लगी हुई है। आरयूआईडीपी की ओर से खरीदे गए दोनों रोबोट जल्द शहर की सड़कों पर सीवर मैनहॉल की सफाई करते नजर आएंगे। इनको इंस्टॉल कर डेमो देने और कार्य प्रारंभ करने की योजना को अंतिम रूप दिया जा चुका है। यह रोबोट इलैक्ट्रोनिक पैनल से ऑपरेट होता है। इस पर एक स्क्रीन लगी रहती है। इस रोबोट का जो हिस्सा मैनहॉल में जाता है उस पर नाइट विजन कैमरा लगा होता है। इस कैमरे के जरिए मैनहॉल के अंदर की पूरी तस्वीर स्क्रीन पर दिखाई देती है।

Click to listen highlighted text!