Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

थाने में युवक की मौत, परिजनों का मारपीट का आरोप:पुलिस ने कहा- हार्ट अटैक से दम तोड़ा

अभिनव न्यूज
उदयपुर।
उदयपुर के गोगुंदा थाने में पुलिस कस्टडी में सुरेंद्र सिंह देवड़ा (22) की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस इसे हर्ट अटैक से मौत होना बता रही है, लेकिन परिजन इसे पुलिस द्वारा बेहरमी से मारपीट कर हत्या होने का आरोप लगा रहे हैं। मामले में पुलिस फिलहाल पूरी तरह संदेह के घेरे में है। इससे पहले गुरुवार को मृतक के पिता उदयसिंह देवड़ा (65) पूरे दिन थाने के बाहर बैठे रहे, लेकिन उन्हें अपने बेटे से नहीं मिलने दिया।

बीती रात पुलिस द्वारा परिजनों को फोन करके बताया गया कि आपका बेटा बहुत सीरियस कंडीशन में है। आप तुरंत एमबी हॉस्पिटल पहुंचें। परिजन जब एमबी हॉस्पिटल पहुंचे तो बेटे को मृत देखकर उनके होश उड़ गए। ​पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग पाएगा।

पिता बोले- थाने के पूरे स्टाफ पर कार्रवाई हो, तभी आत्मा को शांति मिलेगी
पिता उदयलाल देवड़ा ने बताया- करीब डेढ़ माह पहले भी मेरे बेटे सुरेंद्र सिंह को पुलिस ने मारपीट के आरोप में पकड़ा था। फिर उसके साथ थाने में ले जाकर बुरी तरह मारपीट की थी। मेरा जवान बेटा चला गया। अब मेरी आत्मा को तभी शांति मिलेगी, जब थानाधिकारी सहित थाने के सभी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

इधर, परिजन और गांव के लोगों में भारी आक्रोश है। बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए। वे गोगुंदा थानाधिकारी सहित पूरे स्टाफ पर सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। इधर, माहौल गर्माता देख भारी पुलिस जाब्ता लगाया गया है। मौके पर उदयपुर एएसपी मंजित सिंह सहित आला अधिकारी भी पहुंच गए।

थानाधिकारी बोले- हर्ट अटैक से हुई मौत
गोगुंदा थानाधिकारी अनिल विश्नोई ने बताया- गत दिनों थाना क्षेत्र के देवड़ों का खेड़ा की एक युवती घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने गांव के सुरेंद्र सिंह पर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार को पुलिस युवक-युवती गुजरात से पकड़कर थाने लेकर आई। पुलिस ने बताया कि देर शाम युवक सुरेंद्र सिंह देवड़ा की हर्ट अटैक से मौत हो गई थी।

Click to listen highlighted text!