अभिनव न्यूज
भीलवाड़ा। देवस्थान की ओर से संचालित होने वाली वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 की लॉटरी मंगलवार को जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने निकाली। इस बार जिले से 1404 यात्रियों के नाम की लॉटरी निकली है। लॉटरी में निकले 140 लोगों को देवस्थान विभाग हवाई यात्रा से धार्मिक स्थल की यात्रा करवाएगा।
जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि बताया कि इस लॉटरी को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से निकलवाया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों की तीर्थ यात्रा करवाने के लिए इस योजनाओं को शुरू किया गया है। प्रदेश में इस योजना के तहत चिह्नित धार्मिक स्थलों की 40 हजार लोगों को यात्रा करवाई जाएगी।
लॉटरी निकालने के दौरान एडीएम शहर ब्रह्मालाल जाट, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गिरीश कुमार बचानी, देवस्थान विभाग के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक पवन ननकानी, सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान व सीओ सिटी नरेंद्र दायमा मौजूद थे।