Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

नत्थूसर गेट एरिया में अवैध सिलेंडर रिफलिंग पर कार्रवाई, तीस सिलेंडर जब्त

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
बीकानेर के नत्थूसर गेट एरिया में अवैध रूप से एलपीजी गैस अवैध रूप से स्टोर करने के मामले में रसद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रसद विभाग के अधिकारियों ने यहां सूर्य मंदिर के पास से एक दुकान पर छापा मारकर तीस LPG सिलेंडर जब्त किए हैं।

इनके साथ ही गैस भरने की मशीनें भी बरामद की हैं। जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तब कारों में सिलेंडर भरने का काम चल रहा था।

रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक पवन सुथार ने बताया कि मांगीलाल मेघवाल ने अपनी दुकान में अवैध रूप से बीस सिलेंडर रखे हुए थे। सूचना मिलने पर ये सिलेंडर जब्त कर लिए गए। इनमें अधिकांश सिलेंडर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के हैं।

सभी सिलेंडर फिलहाल पेड़ीवाल गैस एजेंसी के सुपुर्द किए गए हैं। सिलेंडर के अलावा दो इलेक्ट्रिक मोटर, दो इलेक्ट्रिक कांटे भी बरामद किए गए हैं। अधिकांश सिलेंडर खाली थे। माना जा रहा है कि वाहनों में एलपीजी सिलेंडर भरने का काम यहां से हो रहा था। रसद विभाग ने इस संबंध में नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है।

तीस सिलेंडर में 29 सिलेंडर घरेलू थे, जबकि एक सिलेंडर व्यावसायिक श्रेणी का था। इन सभी सिलेंडर को अवैध रूप से एकत्र करने और इनका स्टोरेज करना गैर कानूनी है। ऐसे में अब दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की गई है।

Click to listen highlighted text!