Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 21

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की बहू को पीहर से किया गिरफ्तार: हिस्ट्रीशीटर पिता-पुत्र 25 दिन बाद भी फरार

अभिनव न्यूज
उदयपुर।
उदयपुर के कोटडा में मांडवा थाना पुलिस जानलेवा हमला करने वाले रणिया के पुत्र खातरू की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खातरू की पत्नी काली बाई को उसके पीहर से गिरफ्तार किया है। काली बाई के साथ उसकी डेढ़ साल की बच्ची भी साथ है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर रणिया और उसके पुत्र खातरू को दबाव में लेने के लिए यह कार्रवाई की।

क्योंकि करीब 25 दिन बाद भी पिता-पुत्र का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है। घटना की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी राजेश कसाना नेतृत्व में ​गठित टीम लगातार आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की खातरू व उसकी पत्नी काली दोनों खाखरिया में आए हुए है। जिस पर थानाधिकारी रामसिंह, हैड कास्टेबल कालुराम, सोहनलाल, कास्टेबल श्यामलाल, बंशीलाल आदि खाखरिया में मसरू के मकान पर दबिश देने पहुंचे। जहां प्रकरण में नामजद वांछित मुल्जिमा काली को उसके पीहर डिटेन कर थाने लाया गया। इसके बाद उसे उदयपुर कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया।

पुलिस पर हमला करने वाले पर इनाम की घोषणा
मांडवा पुलिस को घेरकर हमला करने और हथियार छीनने के मामले में अपराधि रणिया पुत्र देवा, खातरू पुत्र रणिया, झाला पुत्र रणिया पर उदयपुर एसपी ने 5-5 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की है। जिसमें बताया ​है कि इन आरोपियों की सूचना देने या गिरफ्तारी में मदद करने वाले को पांच-पांच हजार का इनाम दिया जाएगा।

ये था पूरा मामला
27 अप्रेल को उदयपुर जिले के मांडवा थाना पुलिस छापरला गांव में वांटेड रणिया बुंबरिया के घर पर दबिश देने पहुंची थी। जिस पर मांडवा थानाधिकारी उत्तमसिंह मेडतिया, एएसआई सूरजमल, जाब्ते के साथ कार्रवाई करने पहुंचे थे। पुलिस के मौके पर पहुंचने के दौरान पहले से तैयार बदमाशों ने पुलिस को घेर लिया। रणिया, उसके पुत्र खातरू, झाला ने पुलिस पर फायरिंग की और पथराव किया। पुलिस ने हथियार भी छीन लिए थे। हमले में थानाधिकारी उत्तमसिंह, कान्स्टेबल मनोज गंभीर घालय हुए थे।

Click to listen highlighted text!