Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

मणिपुर में फिर से भड़की हिंसा, आगजनी और तनाव के बाद लगा कर्फ्यू, सेना बुलाई गई

अभिनव न्यूज
इंफाल।
मणिपुर की राजधानी इंफाल में सोमवार को एक बार फिर हिंसा होने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया। इंफाल के न्यू लम्बुलेन इलाके में बदमाशों ने खाली पड़े कुछ घरों में आग लगा दी। बताया गया है कि न्यू चेकॉन इलाके में एक लोकल मार्केट में जगह को लेकर विवाद हुआ।

ये विवाद मैतई और कुकी समुदाय के बीच हुआ। इनमें मारपीट हुई। मामला धीरे-धीरे बढ़ गया, जिसके बाद आगजनी की खबरें सामने आई हैं। स्थिति पर नियंत्रण के लिए यहां पेरा मिलिट्री फोर्स और सेना को बुला लिया गया है।

फिलहाल इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है। इससे पहले शाम चार बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई थी।

बता दें कि 3 मई को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के तोरबंग इलाके में हिंसा भड़क उठी थी। जिसके बाद 4 मई को यहां हालात काबू से बाहर हो गए थे। हालात पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने उपद्रवियों को गोली मारने का आदेश दिया था। साथ ही सेना को भी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था।

पहले जान लेते हैं मणिपुर में क्या हुआ
कुकी-नगा और मैतेई समुदाय के बीच 3 मई से शुरू हुई हिंसा में कुल 71 लोगों की मौत हो गई। करीब 230 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे और 1700 घरों को जला दिया गया था। हिंसा के बाद से ही यहां इंटरनेट बंद है। समय-समय पर कर्फ्यू में ढील दी जा रही है।

जले हुए घरों से सामान लेने गए लोग लापता
करीब 10 दिन पहले बिष्णुपुर और चुराचंदपुर की सीमा पर तोरबंग गांव में 11 लोग अपने जले हुए घरों से सामान लेने गए थे। इस बीच उन पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया। आठ भागकर BSF कैंप पहुंचे, जबकि तीन का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

असम राइफल्स, BSF और CRPF ने इनकी तलाशी के लिए अभियान चलाया था, लेकिन उन्हें अभी तक नहीं ढूंढ पाए हैं।

कर्फ्यू में दी गई ढील
हिंसा के बाद से ही मणिपुर में इंटरनेट बंद है। रविवार को सरकार ने इंटरनेट 26 मई कर बंद करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकार का कहना है कि बदमाश फर्जी खबरें और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करें इसलिए इंटरनेट बंद किया गया है।

कर्फ्यू लागू कर दिया गया। लोग जरूरी सामान खरीद सकें इसके लिए बीच-बीच में कर्फ्यू में ढील दी जा रही है।

Click to listen highlighted text!