


अभिनव न्यूज
अजमेर। अजमेर जिले के नसीराबाद के निकट लोहरवाड़ा में मां अपने बेटा-बेटी के साथ कुए में कूद गई। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने तीनों के शव नसीराबाद अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिए है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मरने वालों में भगवतीदेवी पत्नी रामचन्द्र जाट (32), कुलदीप ( 12) व दीपिका ( 6 ) है। पुलिस ने पीहर पक्ष को सूचना कर दी है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम होगा। जहां यह वारदात हुई, वह कुआ घर से करीब एक किलोमीटर दूर है।
बताया जाता है कि पारिवारिक क्लेश के चलते महिला ने यह कदम उठाया। लेकिन पुलिस ने फिलहाल पुष्टि नहीं की है। मृतका का पति रामचन्द्र जाट जल संसाधन विभाग में नसीराबाद के सात नम्बर टैंक पर संविदा पर कार्यरत है और आज छुट्टी पर था।
फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं
नसीराबाद सीओ पूनम भरगड़ ने बताया कि मां अपने बेटा व बेटी के साथ कुएं में कूद गई। डूबने से तीनों की मौत हुई। तीनों के शव मॉर्च्यूरी में रखवाए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हो पाया।
खबर अपडेट की जा रही है…..