Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

12वीं विज्ञान वर्ग में टॉप रहे छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह

अभिनव न्यूज
जयपुर।
एग्रीकल्चर में जेट, आईसीएआर एवं 9वीं से 12वीं तक फाउंडेशन की तैयारी कराने वाली संस्थान स्वास्तिक एजुकेशनल ग्रुप, मसूदा के द्वारा 12वीं के छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि चौमू विधानसभा के युवा नेता बलराम सिंह यादव, दौलतसिंह शक्तावत रहें।

कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था निदेशक बालुराम यादव द्वारा मां शारदे के समक्ष द्वीप प्रज्वलित किया गया। संस्था प्रबंध निदेशक संग्राम सिंह शक्तावत ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था निदेशक यादव ने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं इस तरह के आयोजन से इनकी प्रतिभा में और निखार आएगा और इनके बीच परस्पर आगे बढ़ने की सीख भी मिलेगी।

कार्यक्रम अतिथि यादव ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहां कि इस तरह के सम्मान समारोह से विद्यार्थियों को भविष्य में और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। शक्तावत ने संबोधित करते हुए कहा कि कोचिंग द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करना काफी अच्छी पहल है और आने वाले दिनों में इसकी अच्छे परिणाम मिलेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबंध निदेशक शक्तावत ने बताया कि गुरूवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा जारी 12वीं विज्ञान वर्ग के परिणाम में मसूदा की बेटीयों ने परचम लहराया। शक्तावत ने बताया कांता साहु पुत्री जगदीश साहु ने 90 प्रतिशत, ज्याेति साहु पुत्री पृथ्वीराज साहु ने 87 प्रतिशत, देविका छिपा पुत्री सज्जन मल छिपा ने 76 प्रतिशत एबीसी ग्रुप में बनायी। जिनको संस्था द्वारा स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया और छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए उनको मार्गदर्शन किया।

शिक्षाविद व संस्था सलाहकार मुकेश कुमार यादव ने इस मौके पर छात्रों को बहुत सारे नए तरीकों से अवगत कराया कि कैसे वह अपनी सफलता की राह को आसान बनाएं और उन्हें मोटिवेट भी किया। मौके पर पुरण वर्मा भैंसावा, मुकेश यादव अरनिया, ग्लोबल कम्प्यूटर्स के निदेशक मनिष छिपा, विक्की जैन, जितेन्द्र गांग, मंगल सिंह रावत, कौशल राज छिपा, प्रदीप साहु, जगदीश साहु, पृथ्वीराज साहु, शकुन्तला प्रजापति, गोपाल सिंह रावत, हिमांशु गांग, डॉ शेफाली जैन, राघवेन्द्र सिंह रावत, राजू साहू, राधाकिशन प्रजापति आदि गणमान्य मौजूद रहे।

कंटेंट: मोना कुमावत

Click to listen highlighted text!