Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

सोलर प्लांट में चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार:पुलिस जुटी माल बरामदगी व अन्य साथियों की तलाश में

अभिनव न्यूज
बाड़मेर।
बाड़मेर जिले की शिव पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोलर प्लांट से केबल चोरी का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। वहीं, पकड़े गए आरोपी में एक चुराए माल का खरीददार है। पुलिस माल बरामदगी के साथ अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

दरअसल, जैसलमेर आकल गांव निवासी हाल मारूति सिक्यूरिटी एक्मे सोलर प्लांट आरंग के मैनेजर ने 26 फरवरी को पुलिस थाना शिव रिपोर्ट दी थी। इसके मुताक 11 फरवरी को आरंग सोलर प्लांट के ब्लॉक 7 से डीसी पावर केबल 6050 मीटर, 14 फरवरी को ब्लॉक नंबर 14 से 4500 केबल, 18 फरवरी को ब्लॉक नंबर 11 से ट्रांसमीटर में 12 बसबार चोर चुरा कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की ।

एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक शिव थानाधिकारी रामप्रतापसिंह व डीएसटी टीम से हेड कांस्टेबल महिपालसिह मय जाब्त की अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। टीमों ने मुखबिर व तकनीकी मदद से संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों की जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, गुजरात सहित तलाश की।

टीम द्वारा एक संदिग्ध पूनमसिंह पुत्र मुलतान निवासी भोपा, सांगड जैसलमेर को दस्तयाब लेकर गहनता से पूछताछ की गई। आरोपी ने अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात करना कबूल की। वहीं चुराया माल कबाडी मनसुख खटीक को बेचना स्वीकार किया। इस पर चोरी का माल खरीदने वाले मनसुख पुत्र घेवरचंद निवासी गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर को दस्तयाब कर बाद पूछताछ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की टीम जुटी अन्य साथियों की तलाश में

पुलिस की टीम चुराए माल की बरामदगी और चोरी में शामिल अन्य साथियों की तलाश कर रही है। पकड़े आरोपियों की पूछताछ के बाद संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी गई। चोरी खुलासे में डीएसटी हेड कांस्टेबल महिपालसिंह, कांस्टेबल भूपेंद्रसिंह, शिवरतन, लुंभाराम, नींबसिंह की अहम् भूमिका रही है।

Click to listen highlighted text!