अभिनव न्यूज
बीकानेर। राजस्व एवं अधिशाषी अधिकारी भर्ती परीक्षा में पुलिस कोई कई अहम सुराग मिले हैं, जिनकी पुलिस तस्दीक कर रही है। एक टीम दिल्ली गई है। परीक्षा में नकल कराने के सभी इंतजाम सरगना तुलसाराम कालेर ने किए थे।
उक्त तीनों आरोपियों के तुलसाराम के साथ संबंध है। वहीं दूसरी ओर सरगना तुलसीराम अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस टीमें प्रकरण के संबंध में और खुलासे करने में जुटी है, वहीं एक टीम सगरना की धरपकड़ के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हरीशंकर ने बताया कि गंगाशहर एसएचओ नवनीतसिंह के नेतृत्व में एक टीम बुधवार को दिल्ली रवाना की गई। दिल्ली में आरोपी मनोज व महेन्द्र से उस व्यक्ति और स्थान की तस्दीक की जानी है, जहां से बालों की विग खरीदी गई। सरगना तुलसाराम ने परीक्षा के अभ्यर्थियों में नकल कराने की एवज में कितने रुपयों में डील की, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
कई और आएंगे पकड़ में पुलिस सूत्रों की मानें तो अब तक आरोपी मनोज, महेन्द्र व पवन को गिरफ्तार किया गया है। जोधपुर व जैसलमेर के एक-एक व्यक्ति की भूमिका संदिग्ध सामने आई है। इसके लिए बीकानेर व जोधपुर पुलिस मिलकर काम कर रही है। राजस्व भर्ती परीक्षा में कई और अभ्यर्थी पुलिस की गिरफ्त में आएंगे। पुलिस ने अभी संदिग्धों की सूची में 43 लोगों को रखा है।
यह है मामला आरपीएससी के माध्यम से रविवार को राजस्व एवं अधिशाषी अधिकारी परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा के दौरान पुलिस ने मनोज कुमार, महेन्द्र ओझा व पवन जाट को पकड़ कर ब्ल्यूटुथ, सिम व अन्य उपकरण लगी विग बरामद की थी। उदयरामसर स्थित दो परीक्षा सेंटर पर मनोज व महेन्द्र को पकड़ा।