अभिनव न्यूज
जयपुर। राजस्थान में इस बार नौतपा की शुरुआत आंधी-बारिश के साथ होगी। मौसम विभाग के मुताबिक 22 मई को मानसून का नया सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है। इसके कारण राजस्थान में आंधी-बारिश का एक नया दौर शुरू होगा। इस सिस्टम का असर 2-3 दिन तक रह सकता है और तापमान में भी गिरावट आएगी।
राज्य में मौजूदा मौसम की स्थिति देखें तो बीती रात गंगानगर, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में तूफानी बारिश के साथ ओले गिरे और कई जगह पेड़-पौधे गिर गए। उधर, हिंडौन सिटी में देर रात चली बारिश और आंधी के दौर के बाद एक मकान की दीवार गिरने से दो बच्चे घायल हो गए।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बुधवार को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं अचानक तेज हवा चली और हल्की बारिश हुई।
इस सिस्टम का असर आज भी राज्य के जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में देखने को मिल सकता है, लेकिन कल यानी 19 मई से राज्य में मौसम एक बार फिर शुष्क होने लगेगा और 21 मई तक अधिकांश भागों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ेगा। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में हीटवेव भी चल सकती है।
इस बार नौतपा में भी गर्मी रहेगी कूल?
निदेशक ने बताया कि 22 मई से राज्य में एक नया वेदर सिस्टम फिर से एक्टिव होने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से एक और नया आंधी बारिश का दौर शुरू होगा। इस सिस्टम के दो-तीन दिन बने रहने की आसार हैं। इससे राज्य के कुछ हिस्सों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ सकता है। तेज गर्मी से राहत रहेगी।
वहीं, इस बार इसी दिन से नौतपा की शुरुआत होगी। धार्मिक मान्यता के अनुसार सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के कारण सूरज की सीधी किरणें धरती पर पड़ती हैं, जिससे 9-10 दिन तक जबरदस्त गर्मी पड़ती है। इस बार वेदर सिस्टम को देखकर ऐसा लगता है कि राज्य में नौतपा के दौरान गर्मी कंट्रोल ही रहेगी।
तूफानी बारिश से ट्रैक पर गिरे पेड़, ट्रेनों के संचालन पर असर
पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो गंगानगर, हनुमानगढ़, गंगानगर, दौसा, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, अलवर, करौली समेत कई जगहों पर तूफानी बारिश के साथ ओले गिरे। कई जगह पेड़-पौधे गिरने से हनुमानगढ़-बठिंडा रेलवे ट्रैक पर 5 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।
बिजली गिरने से दो की मौत, दो घायल
बुधवार शाम को अचानक से प्रदेश के कई शहरों में मौसम बिगड़ने से आंधी-बारिश का दौर चला। इस दौरान धौलपुर में बुधवार शाम बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, हिंडौन सिटी के 220 केवी पावर हाउस के पास बारिश के कारण एक मकान की दीवार गिरने से दो बच्चे घायल हो गए। हेमंत प्रजापत (8) और प्रिया प्रजापत (11) का इलाज हिंडौन सिटी के जिला अस्पताल में चल रहा है।