Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

74 आईएएस अधिकारियों का तबादला

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 74 आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी की गई। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिसमें आधा दर्जन कलेक्टर भी बदले गए साथ ही 15 नए जिलों के लिए विशेषाधिकारी नियुक्त किया गया है।

हालांकि बीकानेर जिले का इस सूची नाम नहीं है। सूची में राजेंद्र विजय, बालोतरा, हरजीलाल अटल,सांचौर, नम्रता वृष्णि, कुचामन-डीडवाना, खजान सिंह, केकड़ी, शुभम चौधरी कोटपूतली-बहरोड़, पूजा कुमारी पार्थ नीमकाथाना, अंजलि काजोरिया गंगापुरसिटी, सीताराम जाट अनूपगढ़, शरद मेहरा विशेषाधिकारी, डीग, ओमप्रकाश बैरवा खैरथल, जसमीत सिंह संधू, फलौदी, प्रताप सिंह, सलूम्बर, डॉ. मंजू, शाहपुरा, रोहिताश्व सिंह तोमर, ब्यावर, अर्तिका शुल्का,दूदू को जिम्मेवारी दी गयी है।

Click to listen highlighted text!