Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 14

पति-देवर पर जान से मारने के प्रयास का आरोप:कुंड में धकेला, गंभीर हालत में पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल

अभिनव न्यूज
चूरू।
जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के गांव श्योदानपुरा की एक विवाहिता ने पति और देवर पर घर में बने पानी के कुंड में धकेल कर जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है। विवाहिता को गंभीर हालत में उसके पड़ोसियों ने गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। विवाहिता की हालत गंभीर होने पर उसे आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया।

घटना की सूचना के बाद दूधवाखारा सीआई अल्का बिश्नोई अस्पताल पहुंची। उन्होंने विवाहिता के बयान दर्ज किए। पुलिस ने पति और देवर के खिलाफ जान से मारने के प्रयास, दहेज प्रताड़ना और बेइज्जत करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक अस्पताल में भर्ती बबीता (25) ने बताया कि उसका पीहर सिरसली गांव है।

फरवरी 2023 में उसकी शादी श्योदानपुरा निवासी विकास के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति उसका काला रंग का बताते हुए प्रताड़ित करते हुए मारपीट करता था। वह जब भी छुट्टी आता उसको बेइज्जत करता और बोलता की तू मेरे से उम्र में बड़ी है और काली कहते हुए मारपीट करता था।

विवाहिता ने बताया की उसके पति और देवर ने योजना बनाकर उसे घर में बने पानी के कुंड में धकेल कर जान से मारने के प्रयास किया है। घटना के दो दिन पहले भी पति विकास ने उनके साथ मारपीट की थी, जिसकी सूचना विवाहिता ने अपने चाचा और मामा को दी थी, जिस पर दोनों ने ससुराल आकर पति से समझाइश भी की, जिस पर पति ने दुबारा ऐसा नहीं करने की बात कही।

उस रात पति घर पर भी नहीं आया। इसके बाद दूसरे दिन सुबह आकर उसने अपने भाई अरविन्द के साथ मिलकर उसको कुंड में धकेल दिया। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल विवाहिता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती है, जहां उसका इलाज जारी है।

Click to listen highlighted text!