Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

अभिनव न्यूज
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में राजस्थान के केकेआर को 9 विकेट से हार दिया। राजस्थान की जीत में यशस्वी जायसवाल का अहम योगदान रहा। यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में 98 रनों की नाबाद पारी खेली। मैच की दूसरी इनिंग में यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले।

यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाज देख हर कोई हैरान था। पारी की पहली ही गेंद से यशस्वी जायसवाल केकेआर के गेंदबाजों पर हावी थे। इसी बीच उन्होंने विराट कोहली के भी एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ये कोई ऐसा वैसा रिकॉर्ड नहीं था। विराट आईपीएल में ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज थे। लेकिन अब उन्होंने विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

क्या है वो अनोखा रिकॉर्ड

विराट कोहली को अपना आदर्श मानने वाले यशस्वी जायसवाल ने केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हीं के एक रिकॉर्ड को तोड़ डाला। दरअसल साल 2019 में विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में मैच की पहली गेंद पर दो छक्के लगाए थे। वह ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज थे।

लेकिन गुरुवार तो केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में यशस्वी जायसवाल ने भी दो छक्कों के साथ पारी की शुरुआत करते हुए उनकी बराबरी कर ली। यशस्वी जायसवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने तीसरी गेंद पर चौका लगा दिया। जबकि विराट ने अपने उस मैच में तीसरी गेंद पर सिंगल लिया था। एक नजरिए से देखे तो कही न कही उन्होंने विराट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वह आईपीएल में पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने पहले दो गेंद पर छक्का और तीसरी गेंद पर चौका लगया है।

विराट ने की यशस्वी जायसवाल की तारीफ

केकेआर के खिलाफ यशस्वी जायसवाल की पारी देख विराट कोहली भी हैरान रह गए। यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में सिर्फ 13 गेंदों पर अपने अर्धशतक को पूरा किया। जोकि आईपीएस इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी है।

इससे पहले केएल राहुल ने 14 गेंदों पर आईपीएल में अपना अर्धशतक लगाया था। यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में जैसे ही अपना अर्धशतक पूरा किया विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी स्टोरी लगाते हुए लिखा कि हाल के दिनों में उन्होंने इससे बेहतर पारी नहीं देखी है। यशस्वी जायसवाल तुम एक स्टार हो। यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली के इस स्टोरी पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि धन्यवाद भईया, मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है।

यशस्वी जायसवाल ने बनाए कई रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में सिर्फ एक ही रिकॉर्ड नहीं बनाया है। वह आईपीएल के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने अपनी पारी के पहले ही ओवर में 26 रन बनाए, जोकि अब तक का सबसे ज्यादा है। इसके अलावा वह एक मैच के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने इस मैच में पावरप्ले में 62 रन बनाए। हालांकि इस मैच में वह अपने शतक से चूक गए, लेकिन जायसवाल ने इस मैच में सभी के दिल को जीत लिया। 

Click to listen highlighted text!