Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

परिवहन विभाग की कार्रवाई: अब नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर ऑनलाइन चालान; यातायात शाखा में पहुंची चार फाइन मशीनें

अभिनव न्यूज
भीलवाड़ा।
नो पार्किंग या व्हाइट लाइन सीमा से बाहर बीच रोड पर वाहन पार्किंग करने वाले सावधान हो जाएं। लापरवाही पूर्वक वाहन पार्किंग करके शहर की यातायात व्यवस्था बाधित करने पर पुलिस अब सख्ती करेंगी। ऐसे वाहन चालकों का ऑनलाइन चालान काटा जाएगा। यातायात शाखा ने चार फाइन लेब मशीन मंगवाई हैं।

यातायात शाखा प्रभारी मेघना त्रिपाठी के अनुसार, बाजार में कई चालक अपने वाहन को बीच बाजार या नो पार्किंग में खड़ा करके खरीदारी के लिए दुकान में चले जाते हैं। यातायात पुलिसकर्मियों माइक से सूचित करने के बावजूद चालक बाहर नहीं निकलता। पुलिसकर्मियों के जाने के बाद चालक अपना वाहन लेकर चला जाता है। ऐसे मामलों से निपटने के लिए यातायात शाखा ने फाइन लेब मशीनें मंगवाई। जिससे चालान ऑनलाइन बनाया जाएगा।

मोबाइल पर आएगा चालान का मैसेज…चालान जारी होते ही वाहन स्वामी के मोबाइल पर चालान का मैसेज जाएगा। जिसे यातायात शाखा या ई मित्र के माध्यम से जमा करवाना होगा। चालान राशि जमा नहीं होने तक वाहन स्वामी बीमा, पीयूसी व फिटनेस सहित अन्य परिवहन और वाहन संबंधी कोई भी सेवा का नवीनीकरण नहीं करवा सकेगा।

Click to listen highlighted text!