Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई:28 किलो डोडा और 607 ग्राम अफीम बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

अभिनव न्यूज
नागौर।
नागौर जिला पुलिस लगातार मादक पदार्थों की धरपकड़ को लेकर कार्रवाई कर रही है। ऐसे में कोतवाली थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी तस्कर के पास से 28 किलो डोडा पोस्त और 607 ग्राम अफीम बरामद करते हुए एक कार को भी जब्त किया।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शीतला माता मंदिर के पीछे आर्यनगर में मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है, जिस पर कोतवाली थाना पुलिस टीम पहुंची। इसके बाद तस्कर सिणोद, थाना खींवसर रहने वाले जितेंद्र सिंह पुत्र अमराराम जाट को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से 28 किलो डोडा पोस्त और 607 ग्राम अफीम जब्त करते हुए एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और बिना नंबर की कार जब्त की गई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरु की। पुलिस अब ये पता लगाने में है कि आखिर ये तस्कर कहां से मादक पदार्थ खरीदता था जिसमें और कौन कौन तस्कर शामिल थे। वहीं पुलिस आरोपी जितेंद्र सिंह के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

Click to listen highlighted text!