Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

सुविधा के लिए बना स्थान बन गया है असुविधा का सबब

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
शहर के जस्सूसर क्षेत्र में रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा और बीकानेर राउंड टेबल के संयुक्त तत्वाधान में सन २०१८-१९ में सार्वजनिक पेशाब घर बनावया था।

लेकिन निगम के द्वारा नियमित सफाई न होने की वजह से यह पेशाब घर गंदगी से भरा रहता है जिससे आस-पास में बदबू फैली रहती है। यहां आए दिन लोग शराब की बोतले व कचरा फैक जाते है जिससे नालियां बजबजा रहती है।

इस सार्वजनिक पेशाब घर के ठीक पास में एक चौपटा बना हुआ है यहां पर किसी की मृत्यु होने के बाद बैठक होती है। लेकिन लोगों को यहां पर बैठने में काफी परेशानी होती रहती है।

इस पेशाब घर को काफी लोग आम रहगीर से लेकर आस-पास के दुकान तक यूज करते है। इसलिए इस पेसाब घर की नियमित सफाई होनी आवश्यक है। यहां पर गंदगी होने की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा भी मंडराता रहता है।

जानकारी के अनुसार यह वार्ड नंबर ४३ का क्षेत्र है तथा थोड़ी ही दूर में पार्षद सेवा केन्द्र भी बना हुआ है। लेकिन फिर इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

Click to listen highlighted text!