अभिनव न्यूज
बीकानेर। महाजन कस्बे से करीब दो किमी दूर राजमार्ग संख्या 62 पर अरजनसर की ओर शुक्रवार को एक खेत में दो जिंदा बम मिलने से एकबारगी हड़कंप मच गया। बम की सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार राजमार्ग के किनारे स्थित एक खेत में जिंदा बम होने की सूचना मिलने पर महाजन सीआई अनिल कुमार जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने दोनों बमों को कब्जे में लिया। बाद में पुलिस ने महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सैन्य अधिकारियों को बम के बारे में जानकारी दी। रेंज के ईस्ट कैंप से सेना के जवान महाजन पहुंचे। सीआई ने बताया कि दोनों जिंदा बम सेना के हवाले कर दिए। सेना ने दोनों बमों को फायरिंग रेंज में ले जाकर डिफ्यूज कर दिया ।
बम की सूचना पर आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस म काफी पुराने है। गौरतलब है कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तोपाभ्यास के लिए आने वाली सेना इस क्षेत्र में राजमार्ग किनारे व सूने खेतों में पड़ाव डालती है। कई बार रेंज से चोरी छिपे कुछ लोग बम उठा लाते हैं। इन्हें बाद में डर से इधर-उधर दबा देते हैं। इन दिनों आंधी चलने से मिट्टी उड़ने से दबे बम ऊपर आ गए।