अभिनव न्यूज
चित्तौड़गढ । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य में इस वर्ष रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे ।
गहलोत गुरुवार को चित्तौड़गढ़ की सेमलपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के अवलोकन के बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चरणबद्ध रूप से 1.35 करोड़ महिलाओं को तीन साल की इंटरनेट सुविधा युक्त स्मार्ट फोन निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। पहले चरण में इस वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा।
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के निर्णयों से राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। गत चार सालों में राजस्थान में 300 से अधिक नए कॉलेज खोले गए हैं, जिनमें 130 महिला कॉलेज भी शामिल हैं। 500 बालिकाओं के विद्यालय में नामांकन पर कॉलेज खोलने का प्रावधान भी राज्य सरकार द्वारा किया गया है। आज राज्य में 91 विश्वविद्यालय संचालित हैं। प्रदेश में बच्चों को स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया है।