Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

नागौर, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ में पकड़ी बिजली चोरी:274 जगह पर एक करोड़ से ज्यादा जुर्माना, मीटर से छेड़छाड़ भी मिली

अभिनव न्यूज
अजमेर।
अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम की ओर से बिजली चोरों को पकड़ने के लिए दो दिन विशेष अभियान चलाया गया। इसमें नागौर, डुंगरपुर एवं प्रतापगढ सर्कल में 274 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी और एक करोड़ से ज्यादा का जुर्माना निर्धारित किया। मकराना में बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर चोरी करने के 17 मामले पकडे़। निगम अब नियमानुसार कार्रवाई करेगा।

डिस्कॉम विजिलेंस के अधीक्षण अभियन्ता जी.एस. मीना ने बताया कि अजमेर, उदयपुर, राजसमन्द, सीकर व चित्तौडगढ सर्कल के 21 सतर्कता अधिकारियों की टीम ने नागौर, डुंगरपुर एवं प्रतापगढ सर्कल में विशेष सतर्कता अभियान चलाया। विजिलेंस टीम की ओर से कुल 274 बिजली चोरी पकडी गई, जिसका 1.06 करोड़ का राजस्व निर्धारण किया गया।

नागौर वृत मे 161 चोरी पकडी गई, जिसका राजस्व निर्धारण 71.96 लाख, डुंगरपुर मे 51 चोरी पकडी गई जिसका राजस्व निर्धारण 21.43 लाख तथा प्रतापगढ में 62 बिजली चोरी पकडी गई, जिसका राजस्व निर्धारण 13.43 लाख किया गया।

बिजली चोरी उपभोक्ताओ को राजस्व निर्धारण जमा करवाने के नोटिस जारी किए गए है। इन जिलों में बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थी। नागौर वृत के मकराना उपखण्ड में बिजली मीटर से छेडछाड़ के 17 मामले पकड़े गए, जिसका राजस्व निर्धारण 6.25 लाख किया गया। बिजली मीटर से छेड़छाड करने वालो के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

एमडी ने की अपील-नहीं करें बिजली चोरी

प्रबन्ध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने बताया कि आने वाले समय में इस अभियान को और अधिक गति दी जाएगी, जिससे बिजली छीजत में कमी की जाकर सरकार के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे बिजली चोरी अधिनियम,2003 की धारा 135 व 138 के तहत अपराध है। इसलिए उपभोक्ता बिजली चोरी करने से बचे।

Click to listen highlighted text!