Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक ने मुख्यमंत्री की विशेष सचिव से की दिव्य ज्योति यात्रा को लेकर चर्चा

अभिनव न्यूज
अणतपुरा।
बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान व डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं की पहल एवं त्रिदेव नंदी गौ सेवा समिति जालिमपुरा द्वारा आयोजित दिव्य ज्योति यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री की विशेष सचिव, आईएएस आरती डोगरा से बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा, अभियान सह-संयोजक आकाश झुरिया व यात्रा संयोजक मन्नू परदेशी ने चर्चा की।

मुलाक़ात के दौरान आईएएस आरती डोगरा को बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर लिखित पुस्तक भी भेंट की गई यात्रा संयोजक मनोज मन्नू परदेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये दिव्य ज्योति यात्रा 7 मई को झुंझुनूं से प्रारम्भ होकर सम्पूर्ण राजस्थान की 5500 किलोमीटर से अधिक की 21 दिवसीय आध्यत्मिक व जन जागरूक रथ यात्रा कार्यक्रम रहेगा।

यात्रा के दौरान पूरे राजस्थान में पक्षियों के लिए 2016 परिंडे लगाये जायेंगे। दिव्य ज्योति यात्रा का का टैग लाइन है – आओ जुड़े प्रकृति के साथ। इस यात्रा में लोगो को हरित क्रांति के लिए भी जागरूक किया जायेगा। इतिहास की ये पहली ऐसी यात्रा है जो मूक पशु-पक्षियों एवं पर्यावरण सरंक्षण के लिए निकाली जाएगी। इस अवसर पर अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा, अभियान के सह-संयोजक आकाश झुरिया व यात्रा संयोजक मनोज मन्नू परदेशी उपस्थित रहें।

Click to listen highlighted text!