अभिनव न्यूज
अजमेर। अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती का अपहरण कर उसके साथ 5 युवको द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता के पिता ने नसीराबाद सदर थाने में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने गैंगरेप सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नाबालिग पीड़िता के पिता ने सदर थाने में मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि गत 28 अप्रेल को उसकी पुत्री घर से लापता हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी की शिकायत उसने सदर थाने में देते हुए गांव के ही विक्रम सिंह रावत पर उसकी पुत्री को ले जाने की शंका व्यक्त की थी।
पीड़ित पिता ने बताया कि 30 अप्रेल को उसके एक रिश्तेदार को उसकी पुत्री मांगलियावास रोड़ की तरफ पैद चलती हुई दिखी जिस पर उक्त रिश्तेदार ने उसे फोन पर सूचना दी तो मैने उसे घर लाने को कहा। रिश्तेदार 30 अप्रेल की रात्रि करीब 8 बजे उसकी पुत्री को घर लेकर पंहुचा तो उसकी पुत्री गुमसुम दिखी।
जिस पर उसने व परिजनों ने पुत्री को प्यार से समझाकर बुझाकर पूछा तो उसकी पुत्री ने रोते बिलखते हुए बताया कि गत 28 अप्रेल को ग्राम पाबूथान निवासी चांद और एक अन्य युवक जिसका नाम नहीं पता उसे बाइक पर बैठाकर ओमप्रकाश के घर ले गए। जहां पर आरोपी चांद, ओमप्रकाश और तीसरे अन्य युवक ने उसके साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया।
उसके द्वारा चिल्लाने पर आरोपियों ने मोबाइल से उसकी नग्न फोटो लेकर लोगों को दिखाने की धमकी दी और पूरी रात उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद दूसरे दिन चांद व ओमप्रकाश ने उसे शिकायत नहीं देने की धमकी देते हुए अपने दोस्त के साथ गांव छोड़ने के लिए भेज दिया। लेकिन तीसरा आरोपी युवक उसे घर छोड़ने के बजाय अजमेर में दीपक नाम के युवक के पास ले गया जहां उसने आरोपी विक्रमसिंह को भी बुला लिया।
इसके बाद तीनों आरोपियों विक्रम, दीपक व अन्य युवक दीपक जहां काम करता था उसके गोदाम में ले गए और तीनों आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से पूरी रात दुष्कर्म किया। इसके बाद अगले दिन 30 अप्रेल को सुबह विक्रम सिंह बाइक पर बैठाकर मांगलियास की तरफ सुनसान स्थान पर लेकर आया और किसी को भी नहीं बताने और शिकायत नहीं करने की धमकी देते हुए छोड़कर चला गया। सदर थाना पुलिस ने पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक पूनम भरगड़ के द्वारा की जा रही है।