Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

खुद को आईएएस बताकर ठगी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

अभिनव न्यूज
भरतपुर।
राजस्थान में भरतपुर जिले की मथुरा गेट थाना पुलिस ने फर्जी आईएएस को पकड़ा है।

आरोपी सरजीत उर्फ सुरजीत सिंह (27) धौलपुर जिले के थाना बसेड़ी इलाके में खैमरी का रहने वाला है। फिलहाल थाना पुलिस की टीम आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि शनिवार को पटपरा मोहल्ला निवासी परिवादी महेंद्र सिंह जाटव द्वारा थाना मथुरा गेट पर आरोपी सरजीत उर्फ सुरजीत के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि धौलपुर निवासी आरोपी सरजीत उसके मकान में किराए से रहा है। जिसने आईएएस में चयन हो जाने की कह आरपीएससी के फर्जी दस्तावेज दिखाकर उसे विश्वास में ले लिया।

कुछ दिनों बाद उसने उसकी बेटी से शादी करने की इच्छा जताई। इस बीच उसने कुल 2.75 लाख रुपए जरूरत होने की कहकर ले लिए। बाद में सारे डॉक्यूमेंट फर्जी होने का पता चला। रिपोर्ट पर मथुरा गेट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। रविवार को जांच अधिकारी एएसआई दिनेश चन्द मय टीम द्वारा फर्जी आई एस के आरोपी सरजीत को गिरफ्तार कर लिया गया।

Click to listen highlighted text!