Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

हिंदी कहानी संग्रह ‘दादाजी की साइकल’ का लोकार्पण

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
नागरी भण्डार पाठक मंच एवं प्रज्ञालय संस्थान द्वारा नगर के युवा शायर कहानीकार क़ासिम बीकानेरी के नये हिंदी कहानी संग्रह दादाजी की साइकल का लोकार्पण समारोह स्थानीय महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम नागरी भण्डार स्टेशन रोड बीकानेर में हुए आयोजित किया गया।
नागरी भण्डार पाठक मंच के नंदकिशोर सोलंकी ने बताया कि दादाजी की साइकल कहानी संग्रह का लोकार्पण समारोह हिंदी एवं राजस्थानी भाषा के कीर्तिशेष साहित्यकार स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण रंगा साहब को समर्पित किया गया।

लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार कहा कि दादाजी की साइकल की अधिकांश कहानियां मार्मिकता एवं संवेदना के चरम बिंदु को स्पर्श किए हुए हैं। यह कहानियां रोचक एवं ज्ञानवर्धक तो हैं ही साथ ही शिल्प के दृष्टिकोण से भी कहानियां बहुत शानदार है।
समारोह के मुख्य अतिथि मधु आचार्य ‘आशावादी’ ने कहा कि दादाजी की साइकल संग्रह की कहानियां संस्कारों एवं संवेदना का सच्चा दस्तावेज है।

विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ राजस्थानी कवि कथाकार कमल रंगा ने कहा कि दादाजी की साइकल संग्रह की कहानियां सामाजिक बदलाव की आहट के साथ जीवन के हर कोने को छूने वाली सृजन से जीवन की जागती तस्वीर पाठक के सामने रखती है।
समारोह के मुख्य वक्ता हिंदी भाषा के प्रोफ़ेसर एवं वरिष्ठ आलोचक डॉ. उमाकांत गुप्त ने अपना उद्बोधन ऑनलाइन प्रस्तुत किया। गुप्त ने कहा कि आज मानवता चूर चूर हो रही है; ऐसे वक़्त में दादाजी की साइकल मशाल बनकर संस्कारों की,मूल्यों की और मानवीयता की तरफ़दारी करती दिखाई देती है।
समारोह के स्वागताध्यक्ष शबनम ज्योति पत्रिका के संपादक सोजत (पाली) के वरिष्ठ बाल साहित्यकार अब्दुल समद ‘राही’ ने कहा कि क़ासिम बीकानेरी शायरी के क्षेत्र में एक जाना पहचाना नाम है। साथ हैं और रहेंगी।

लोकार्पित पुस्तक पर पत्र वाचन करते हुए केंद्रीय साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार से पुरस्कृत युवा साहित्यकार संजय पुरोहित ने कहा कि दादाजी की साइकल संग्रह की कहानियां सहज,सरल एवं संप्रेषणीयत्ता से भरपूर कहानियां है ।
संग्रह पर प्रथम पाठकीय टिप्पणी बांसवाड़ा से ऑनलाइन प्रस्तुत करते हुए वरिष्ठ कवि कथाकार प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि दादाजी की साइकल कहानी संग्रह बीकानेर की कहानी परंपरा को और ज़ियादा समृद्ध एवं मज़बूत करेगा।
कहानीकार क़ासिम बीकानेरी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत पत्र वाचन करते हुए वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी डॉ. मोहम्मद फ़ारूक़ चौहान ने उनके जीवन एवं साहित्य के क्षेत्र में दिए गए योगदान के विभिन्न पहलू श्रोताओं के सामने प्रस्तुत किए।
क़ासिम बीकानेरी ने अपना उद्बोधन देते हुए नागरी भण्डार पाठक मंच एवं प्रज्ञालय संस्थान की इस गरिमामय एवं भव्य लोकार्पण समारोह के लिए सराहना की।
इस अवसर पर संग्रह के कहानीकार क़ासिम बीकानेरी का नागरी भण्डार पाठक मंच और प्रज्ञालय संस्थान द्वारा अभिनंदन किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन शायर इरशाद अज़ीज़ ने किया।
समारोह के प्रारंभ में सभी अतिथियों द्वारा स्वर्गीय लक्ष्मीनारायण रंगा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
सभी अतिथियों, पत्रवाचको एवं संचालक तथा कार्यक्रम के सहयोगियों को दोनों संस्थाओं द्वारा माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत सम्मान किया गया।
लोकार्पण उपरांत आशु कवि रतन लाल व्यास स्मृति संस्थान के श्री गोपाल व्यास द्वारा क़ासिम बीकानेरी को दादाजी की साइकल कहानी संग्रह के लिए इस साल का आशु कवि रतन लाल व्यास स्मृति साहित्य पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई। जिसके तहत संस्थान द्वारा सितंबर में फलौदी में होने वाले समारोह में क़ासिम बीकानेरी को पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम में अनेक प्रबुद्धजन मौजूद थे। जिनमें साहित्यानुरागी,नंदकिशोर सोलंकी, राजेश रंगा, श्री गोपाल व्यास एडवोकेट फलौदी, घीसुलाल चोरड़िया फलौदी,संजय सांखला, गिरिराज पारीक, पुनीत कुमार रंगा, हरीनारायण आचार्य, शायर बुनियाद ज़हीन, गंगा विशन बिश्नोई ‘ब्रह्मा’, शायर वली मोहम्मद ग़ौरी रज़वी,’इरशाद’ अज़ीज़, कवि कथाकार राजेंद्र जोशी, युवा साहित्यकार हरीश बी.शर्मा, इंजी. आशा शर्मा, वरिष्ठ रंगकर्मी बी.एल. नवीन, शेख़ लियाकत अली, प्रेम नारायण व्यास, जुगल किशोर पुरोहित, एडवोकेट भगवती प्रसाद पारीक, लीलाधर सोनी,कपिला पालीवाल,महावीर जांगिड़, नरेंद्र सोलंकी, मोहम्मद इस्हाक़ ग़ौरी, माजिद ख़ान ग़ौरी, साजिद हुसैन ग़ौरी, इमरोज ग़ौरी, असद अली असद, एम.रफ़ीक़ क़ादरी,जे.पी. व्यास, मोतीलाल हर्ष,नंदकिशोर आचार्य, उमेश तंवर, सैयद अब्दुल सत्तार, सैयद अनवर अली, सैयद साबिर अली, नौशाद अली,गोपाल महाराज, छगनसिंह, रमेश शर्मा, नेमचंद गहलोत, सरदार अली पड़िहार, किशन नाथ खरपतवार, शमीम अहमद शमीम, सैयद अख़्तर अली, एडवोकेट सैयद इशाक़ अली, सैयद अब्दुल सत्तार, ख़ातून बानो, मोहम्मद इस्माइल टेलर, कृष्णा वर्मा, व्यास योगेश राजस्थानी, गोपाल पुरोहित, आनंद मस्ताना, साबिर अली सैयद गोल्डी, सैयद मुस्ताक अली, धर्मेंद्र सिंह,साबिर अली आर्टिस्ट, अरुण व्यास, धर्मेंद्र राठौड़, सैयद इशान अली, श्री गोपाल स्वर्णकार, अज़ीज़ पेंटर, मोहम्मद इसहाक़ खोखर, अख़्तर अली, अब्बास अली, मोहम्मद अली, सैयद इमरान अली, सैयद मोहम्मद समीर, सय्यद मोहम्मद आफ़ताब, ज़िया मोहम्मद, सलमा बानो, इक़रा बानो, अक्शा बानो, सानिया बानो सहित अनेक लोग मौजूद थे।
सभी आगंतुकों का आभार ज्ञापन साहित्यानुरागी संजय सांखला ने किया एवं
लोकार्पण समारोह का सरस संचालन कवयित्री मोनिका गौड़ ने किया।

Click to listen highlighted text!