Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, November 25

परिचित बताकर 50 हजार की ऑनलाइन ठगी:झांसा देकर कराया कोड स्कैन, फिर मोबाइल हैक कर विड्रोल की रकम

अभिनव न्यूज
अजमेर।
अजमेर में ऑनलाइन धोखाधड़ी कर पचास हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित को परिचित बताकर पैसे भेजने का झांसा दिया और जब पैसे नहीं मिलने की बात बताई तो बार कोड स्कैन कराकर फोन हैक कर लिया। इसके बाद उसके खाते से पचास हजार विड्रोल कर लिए। पीड़ित की रिपोर्ट पर क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभाउ उपाध्याय नगर पसन्द नगर, युआईटी कॉलोनी कोटडा निवासी पंकज गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता (38) ने बताया कि 26 अप्रैल को शाम पौने सात बजे कॉल आया। कॉल पर पिता से बात करवाकर परिचित बताया। इसके बाद उसने पहले 20 रुपए ऑनलाइन भेजे और वो खाते में आ गए। बाद में उसने 25 हजार रुपए भेजने की बात कही और जब खाता चेक किया तो कोई ट्रांजेशन नही हुआ था। फिर उसने अपनी डिटेल भेजी और बताया कि भेज दिए है। मना करने पर उसने कहा कि 25 हजार और भेजे है।

नहीं मिलने पर उसने बार कोड स्कैन कराया और इसके बाद फोन हैक हो गया। इसके बाद पचास हजार रुपए विड्रोल हो गए, जो प्रीति यादव नाम के खाते में गए। जिसका मोबाइल नम्बर मीना के नाम का बता रहा था। हैकर्स द्वारा जो फोन पर चैटिंग चल रही थी वो ममता गुर्जर के नाम से थी। फोन करके बोला तो उसने कहा कि आपके खाते से कोई भी ट्रांजेशन नही हुआ है और बाद में फोन काट दिया। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Click to listen highlighted text!