Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

अपराधियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन:78 टीमों ने 396 जगह दी दबिश, 160 अपराधी गिरफ्तार

अभिनव न्यूज
नागौर।
नागौर पुलिस की ओर से जिले फरार अपराधियों की धरपकड़ को लेकर 25 अप्रैल को विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें थानेवार टास्क दिया गया। दबिश के लिए टीमें और रुट तैयार कर उसको अंतिम रूप दिया।

इस अभियान के लिए CASO के लिए समस्त कार्यालयों/ थानों पुलिस लाइन क्यूआरटी, डीएसटी, आरएसी आदि सभी को शामिल किया गया।

अभियान के दौरान की गई कार्रवाई

अभियान के दौरान 78 टीमों द्वारा 396 स्थानों पर दबिश दी गई। जिले में कुल 160 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें से प्रकरणों में वांछित 6 इनामी अपराधी 1, एचएस 2 स्थायी वारन्टी 8 सामान्य प्रकरणों में और 99 अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं।

जिनका चोरी, नकबजनी, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ, लूट जैसी घटना का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उक्त अभियान में अवैध शराब, आर्म्स एक्ट,अवैध खनन के विरूद्ध 28 प्रकरण दर्ज किए गए।

ये मुख्य अपराधी जो किए गए गिरफ्तार

एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि शेरानी आबाद में दिन दहाड़े अपहरण के प्रकरण में फरार अपराधी सोनू पुत्र भगवान सिंह जाट को गिरफ्तार किया। वहीं दस हजार का इनामी दुगस्ताऊ हत्याकांड का मुख्य आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजू नेतड़ पुत्र मनफूल सिंह जाट को गिरफ्तार किया।

इसी प्रकार धोखाधड़ी के मामले में 1 साल से फरार आरोपी महेन्द्र सिंह पुत्र अर्जुन सिंह जाट को गिरफ्तार किया।

Click to listen highlighted text!