Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

फैक्ट्री में आग से लाखों का नुकसान:प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग, 12 से ज्यादा फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

अभिनव न्यूज
जयपुर।
बस्सी थाना इलाके के रीको एरिया स्थित जगदम्बा प्लाईवुड फैक्ट्री में देर रात अचानक आग लग गई। आग से फैक्ट्री में रखा प्लाईवुड व अन्य सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर दमकल की एक दर्जन गाड़ियां व टैंकर मौके पर पहुंचे तथा आग पर पानी डालकर काबू पाया।

आग लगने के कारण शार्ट-सर्किट को माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि जगदम्बा प्लाईवुड फैक्ट्री में देर रात को अचानक आग लग गई। आग लगती देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। आग की तीव्रता इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्ट्री धूं-धूं कर जल उठी।

दूर दूर तक तक आग की लपटें दिखाई देने लगी

आग लगने की सूचना मिलने पर रीको बस्सी और घाटगेट से दमकल की गाड़ियां रवाना की गई। करीब 10 से अधिक गाड़यों ने तीन सुबह 4बजे तक आग को कंट्रोल किया। इस दौरान आग की सूचना मिलने पर फैक्ट्री मालिक भी मौके पर पहुंचे लेकिन वह बेबस होकर जलती हुई फैक्ट्री को देख रहे थे। फैक्ट्री में आग लगने से हुए नुकसान को लेकर अभी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। वहीं बस्सी थाना पुलिस का भी यही कहना है कि आग के कारणों की जांच की जा रही हैं। आग लगने का कारण क्या रहा इस पर जांच हो रही हैं।

Click to listen highlighted text!