अभिनव न्यूज
झुंझुनूं। प्रदेश में महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में 4 मई से आवेदन शुरू होंगे। विद्यालयों में प्रवेश के लिए अभिभावकों की होड़ के दावे के बीच अब भामाशाहों की भी खास भूमिका रहेगी। इन विद्यालयों में 50 लाख रुपए या इससे अधिक राशि के विकास कार्य कराने वाले भामाशाहों को विशेष कोटा दिया जाएगा, जो रिक्त सीटों के अलावा दस बच्चों को प्रवेश दिला सकेंगे।
भामाशाह की अनुशंसा पर प्रत्येक कक्षा में अधिकतम 2 व विद्यालय में प्रतिवर्ष अधिकतम 10 विद्यार्थियों का प्रवेश हो सकेगा। प्रदेश के डेढ़ हजार से अधिक अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया 4 मई को आरंभ होगी।
सत्र 2023-24 में नए, स्थापित या रूपांतरित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 में प्रवेश दिया जाएगा। अंग्रेजी माध्यम को बदलने की इच्छा व्यक्त करने पर विद्यार्थियों को नजदीक के हिन्दी माध्यम के विद्यालय में प्रवेश दिलाया जाएगा।
अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन के इच्छुक विद्यार्थी उसी स्कूल में नियमित रह सकेंगे। विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दिए जा सकेंगे।
नर्सरी में नया प्रवेश
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी निर्देशानुसार जिन अंग्रेजी माध्यम में प्री-प्राइमरी कक्षाएं एव बाल वाटिकाएं संचालित हैं, उनमें कक्षा नर्सरी में सभी सीटों पर नया प्रवेश होगा। एलकेजी व यूकेजी में गत वर्ष स्वीकृत सीटों में से रिक्त हुई सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
कक्षा 1 से 5वीं तक 30 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। 6 से 8 में 35 सीट व 9वीं से 12वीं तक की 60 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। वहीं वर्तमान सत्र में जिन कक्षाओं तक विद्यालय संचालित है, वहां नए सत्र में एक कक्षा में और वृद्धि की गई है, जिनमें नया प्रवेश दिया जाएगा।
तय की समय सारिणी
3 मई को अंग्रेजी माध्यम प्रवेश की विज्ञप्ति
4 मई को आवेदन आरंभ
9 मई को आवेदन की अंतिम तिथि
11 मई को सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा
12 मई को लॉटरी
13 मई को चयनित की सूची
15 मई से प्रवेश कार्य
1 जुलाई को शिक्षण कार्य आरंभ