Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

आसमान से खेत में गिरा बर्फ का गोला:करीब 25 किलो था वजन, धमाके से गिरा तो लोग देखने पहुंचे

अभिनव न्यूज
झुंझुनूं।
सूरजगढ़ के किढ़वाना में एक खेत में सोमवार को देर शाम आसमान से बर्फ का बड़ा गोला आकर गिरा। जोर का धमका भी हुआ। गांव में धमाके की आवाज सुनकर लोग डर गए। खलबली मच गई। आसमान से गिरी बर्फ देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।

ग्रामीण होशियार सिंह, सुरेश कुमार व महेश आदि के मुताबिक शाम को शिव मंदिर के निकट बनवारी लाल के खेत में आकाश से बर्फ की एक सिल्ली आकर गिरी, तेज धमका हुआ। बर्फ में कम से कम 25 किलो वजन था।

खेत में गिरने पर तेज धमाका हुआ और उसके टुकड़े टुकड़े हो गए। आकाश से बर्फ की सिल्ली गिरने की सूचना मिलने पर उसे देखने मौके पर काफी ग्रामीण एकत्रित हो गए। इधर किसी ने पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी।

सूचना पर सूरजगढ़ रविंद्र कुमार मय जाब्ते के मौके पर पहुंचकर बर्फ का जायजा लिया। इस दौरान बर्फ पिघल गई थी। थोड़ी बची उसे मिट्टी में दबा दिया गया।

ग्रामीणों ने अंदाजा लगाया कि किसी उड़ते प्लेन से इसे गिराया गया है। गनीमत रही कि बर्फ की सिल्ली खेत में गिरी, इससे जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

हालांकि पुलिस की मौजूदगी में ही बर्फ के टुकड़ों को जमीन में दबा दिया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि यह बर्फ जैसा ही कोई पदार्थ था। लोगों ने हाथ में लेकर भी देखा था, बर्फ की तरह से ही ठंडी थी। ग्रामीण होंशियार सिंह ने बताया कि यह क्या था, इसका अंदाजा नहीं है, देखने में और छूने में बर्फ की ही थी।

Click to listen highlighted text!