Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित,अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने दिलाई शपथ

अभिनव टाइम्स | मुरलीधर व्यास नगर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल की ओर से आयोजित कौशल विकास अभिरुचि एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी ने जीवन में तंबाकू एवं नशे से दूर रहने तथा नशा मुक्ति अभियान में सहयोगी बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि तंबाकू एवं नशे को हराना है, भारत को स्वस्थ बनाना है। रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल के अध्यक्ष मनोज कुड़ी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तंबाकू एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए उनसे दूर रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने नशा विरोधी संदेश देती हुई रोचक नाट्य , नृत्य एवं कविता की प्रस्तुतियां दी।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी ने तंबाकू व नशा मुक्ति की शपथ दिलाई । तंबाकू एवं नशा मुक्ति विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड से महेंद्र सिंह भाटी सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट, सुयश लोढ़ा राज्य संगठन आयुक्त गाइड , हनुमान दान चारण , विनोद चौधरी, प्रधानाचार्य आमीना फातिमा ,शिविर प्रभारी अमित चौधरी, जितेंद्र शर्मा , नीलम यादव, नरेंद्र कस्वां , विनोद ओझा, सचिन जोशी व शाला परिवार के सदस्य तथा स्काउट गाइड के प्रशिक्षक व टीम ,श्री आनंद आचार्य ,रोटरी क्लब एवं एसडीएमसी सदस्य एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे ।
25 जून तक चलेगा शिविर
25 जून तक चलने वाले इस प्रशिक्षण एवं अभिरुचि शिविर में सिलाई, ब्यूटीशियन, स्पोकन इंग्लिश, कंप्यूटर, पेंटिंग ,संगीत ,नृत्य, मेहंदी ,साज सज्जा, बैंड, योगा ,खेल आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Click to listen highlighted text!