अभिनव न्यूज
बीकानेर। राज्य कर विभाग ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कॉटन जिनिंग करने वाली मेघासर की एक फर्म पर सर्वे की कार्रवाई की है। सर्वे में जांच के दौरान फर्म द्वारा फर्जी बिलों से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने का खुलासा हुआ है।
इस पर टीम द्वारा मौके पर ही व्यापारी से 25 लाख की राशि जमा करवाई गई जो कि अभी तक जीएसटी के दौरान मौके पर जमा हुई राशि के रूप में सर्वाधिक है। टीम द्वारा कुछ दस्तावेजों की जांच की गई है। इससे आगे और भी राशि जमा होने की संभावना है। यह कार्रवाई विभाग के अतिरिक्त आयुक्त निहालचंद बिश्नोई के निर्देशन में की गई।
टीम में उपायुक्त सुनील रिणवां, सहायक आयुक्त पुष्पा पंवार, राज्य कर अधिकारी वाचस्पति भारद्वाज तथा बलबीर सिंह शामिल रहे। इसके अलावा कर चोरी के आरोप में सामान ले जा रहे ट्रक भी जब्त किए गए हैं। सरसों के तीन, मेथी और कूलर का एक-एक वाहन तथा लोहा की तीन गाड़ी जब्त की गई है। इससे 10 लाख की पेनल्टी वसूल की गई है। रबी के सीजन के हिसाब से कर चोरी को रोकने के लिए अतिरिक्त आयुक्त बिश्नोई द्वारा सहायक आयुक्त दिनेश चौधरी, सुखराम, महीपाल सिंह, महेन्द्र आनंद और सुनील कुमार जानू के नेतृत्व में टीमें गठित की गई है।