Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

निराश्रित बच्चों हेतु ठंडे पानी की मशीन की स्थापना

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
मुक्ति संस्था बीकानेर के तत्वावधान में पवनपुरी स्थित सेवा आश्रम के विमंदित निराश्रित बच्चों के पेयजल हेतु ठंडे पानी की मशीन गुरुवार को श्रीमती मोहिनी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री भवरलाल जैन द्वारा भेंट की गई।

भामाशाह मोहिनी देवी जैन को बाल कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती सरोज जैन एवं एडवोकेट महेंद्र जैन ने प्रेरित कर निराश्रित बच्चों हेतु ठंडे पानी की मशीन लगाने की व्यवस्था की। गुरुवार को सेवा आश्रम में मशीन की पूजा अर्चना कर मुख्य अतिथि शिवबाड़ी मंदिर के महंत विमर्शानंद जी महाराज ने कहा कि हमारे बीकानेर शहर में भामाशाह सदैव सदकार्यों के लिए आगे आकर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते रहे हैं उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में अलग-अलग स्थानों पर भामाशाहों द्वारा पीने के लिए प्याऊ का निर्माण करवाया जाता है ।

मुक्ति संस्थान के सचिव राजेन्द्र जोशी ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि संस्था जनहित के कार्यो में सदैव अग्रणी रही है।
प्रारंभ में एडवोकेट महेंद्र जैन स्वागत भाषण करते हुए कहा कि भामाशाह द्वारा जरूरत पड़ने पर और भी जल मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा सेवा आश्रम के अध्यक्ष डॉ. नरेश गोयल ने कहा की सेवा आश्रम को संचालित करने में सरकार और भामाशाह का भरपूर सहयोग मिलता है, उन्होंने बीकानेर की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सेवा आश्रम के बच्चों के चेहरे पर खुशहाली स्थानीय भामाशाहों के कारण ही आती है ।

इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डाॅ. किरण सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर शहर के अनेक महानुभाव प्रोफेसर महेन्द्र जैन, सरोज जैन, एडवोकेट जुगल व्यास , नरेंद्र अग्रवाल, पूर्णचंद राखेचा, किरण मूंदड़ा, नरेन्द्र जैन, सुरेंद्र जैन, कल्याणमल सुथार , श्रीमती अर्चना जैन, ज्योति जैन, पूर्जा मोहता, गोवर्धन जैन, संजय कोचर,हर्षवर्धन भाटी, दीपेन्द्र सोनी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Click to listen highlighted text!