Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

बीकानेर: मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ, चढ़ावे के साथ चुराए चांदी के छत्र, मुकुट

अभिनव न्यूज
श्रीडूंगरगढ़।
जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के कतरियासर स्थित सिद्ध सम्प्रदाय के सबसे बड़े धाम जसनाथजी मंदिर में चोरी की वारदात होना सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में आये सम्पूर्ण चढ़ावे पर हाथ साफ कर लिया और अनुमानित 1.5 क्विंटल से अधिक के चांदी के छत्र, मुकुट आदि चुरा ले गए।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार चोर मंदिर का गेट तोड़ कर अंदर घुसे थे और सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग मशीन भी अपने साथ ले गए। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंची है और प्रथम द्रष्टया जांच के लिए मंदिर को एकबारगी सीज किया गया है। निज मंदिर में केवल प्रतिमाएं ही चोरों ने छोड़ी है और बाकी सब चुरा कर ले गए।

पुलिस गांव में लगे अन्य वेब कैमरों, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र कर रही है और चोरों से जुड़े साक्ष्य ढूंढ रही है। सिद्ध समाज के कतरियासर धाम में हुई इस घटना के बाद सिद्ध समाज के लोगों में रोष व्याप्त है।

Click to listen highlighted text!