Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, September 19

बालों को रंगने के लिए मेंहदी की जगह इस्तेमाल करें ये सस्ती चीज, जानें तरीका और फायदे

(अभिनव टाइम्स डेस्क) बालों के लिए कॉफी: सफेद बालों की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते हैं। ऐसे में कॉफी आपके बेहद काम आ सकती है। जी हां, कॉफी बालों की रंगर बढ़ाने में कारगर है। ये न सिर्फ आपके बालों को रंगत देती है बल्कि, बालों की चमक भी बढ़ाती है। पर सवाल ये है कि सफेद बालों के लिए कॉफी का इस्तेमाल  (Coffee hair dye for grey hair) कैसे करें। तो, आइए हम आपको बालों के लिए कॉफी का उपयोग कैसे करें इस बारे में बताते हैं और उसके बाद बताएंगे बालों में कॉफी लगाने के फायदे। 

काले बालों के लिए कॉफी का उपयोग कैसे करें-Coffee hair dye for grey hair in hindi

काले बालों के लिए कॉफी से आप एक प्रकार की डाई तैयार कर सकते हैं। इसके लिए पहले 2 बड़े चम्मच कॉफी पाउडर लें। 1 कप कंडीशनर लें। अब इन दोनों को मिलाकर अपने बालों में लगाएं। 1 घंटा छोड़ दें और फिर सिर्फ पानी से बाल वॉश कर लें। इसके अलावा दूसरा तरीका ये हो सकता है कि कॉफी लें और इसमें एलोवेरा मिला लें। अब इसे मिला कर अपने बालों में लगाएं और कुछ देर छोड़ दें। 1 घंटे बाद बाल को पानी से वॉश कर लें। 

बालों के लिए कॉफी लगाने के फायदे-Coffee benefits for hair in hindi

1. सफेद बालों के लिए कारगर

बालों के लिए कॉफी लगाने के कई फायदे हैं उनमें से एक ये है कि ये बालों को रंगने में मदद करती है। इससे आपके सफेद बालों में ब्राउन कलर की रंगत आती है और आपके बाल नेचुरली ब्राउन दिखते हैं। साथही इसे लगाने के लिए आपको अलग से मेहनत नहीं करनी है और इसे लगाना भी बेहद आसान है। 

2. बालों की चमक बढ़ाती है कॉफी

बालों की चमक बढ़ाने में कॉफी बेहद ही मददगार चीज है। ये पहले तो बालों में अंदर से चमक लाती है और दूसरा बालों के स्कैल्प में कोलेजन बूस्ट करती है। इससे आपके बालों की चमक बढ़ती है और आपके बाल पहले से ज्यादा खूबसूरत नजर आते हैं। तो, अगर आपको शाइनी बाल चाहिए तो आपको कॉफी का इस्तेमाल करना चाहिए। 

3. कंडीशनर है कॉफी 

बालों के लिए कॉफी एक बेहतरीन कंडीशनर है। ये बालों को अंदर से मॉइस्चराइज करती है और इसमें प्राकृतिक नमी को लॉक करती है। इससे बालों में नेचुरल चमक बनी रहती है और बाल अंदर से स्वस्थ रहते हैं। तो, इन तमाम कारणों से आपको अपने बालों के लिए कॉफी का इस्तेमाल करना चाहिए।

Click to listen highlighted text!