Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

एसीबी की कार्रवाई : उप मुख्य अभियंता रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अभिनव न्यूज
जयपुर
ए.सी. बी. मुख्यालय के निर्देश पर स्पेशल यूनिट, जोधपुर उदयपुर इकाई द्वारा आज बाड़मेर में कार्यवाही करते हुये अशोक पारख उप मुख्य अभियंता गिरल लिग्नाईट पॉवर (जी.एल.पी.एल.) बाड़मेर को परिवादी से 35 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए कल रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी. बी. की स्पेशल यूनिट, जोधपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि श्रमिकों के बिलों का भुगतान करने, बिल बनाने एवं अमानत राशि लौटाने की एवज में अशोक पारख उप मुख्य अभियंता गिरल लिग्नाईट पॉवर (जी.एल. पी.एल.) बाड़मेर द्वारा कमीशन के रूप में 36 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी, जोधपुर के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी स्पेशल यूनिट, जोधपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह एवं उनकी टीम द्वारा बाड़मेर में ट्रेप कार्यवाही करते हुये अशोक पारख पुत्र बच्छराज पारख निवासी मकान नं0 154, रूप रजत टाउनशिप, पाल रोड़, जोधपुर हाल उप मुख्य अभियंता गिरल लिग्नाईट पॉवर (जी.एल.पी.एल.) बाड़मेर को परिवादी से 35 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।

एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।

Click to listen highlighted text!