अभिनव न्यूज
कोटा। कोटा ग्रामीण के खेड़ा रसूलपुर इलाके में एक कथित बाबा पर लोगों ने ठगी का आरोप लगाया है। आरोप है कि बाबा ने सोने की ईंट और सिक्के बनाने का झांसा देकर लोगों से लाखों रूपए की ठगी की है। पीडित लोग अब मुकदमा दर्ज करवाने के लिए थानों के चक्कर काट रहे हैं।
मामले को लेकर लोग उद्योग नगर थाने भी पहुंचे लेकिन मामला कैथून का बताते हुए उन्हें वहां जाने के लिए कहा गया। आरोप है कि कई पुलिसकर्मी भी इस बाबा के पास जाते है। एक दर्जन से ज्यादा महिला पुरुष नकली सोने की ईंटे व सिक्के लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मामला कैथून क्षेत्र का होना बताया।
पीड़ित शिव नारायण कहार ने बताया कि कि कथित बाबा ने उन्हें एक पोटली में लपेट कर ईंट और कुछ सिक्के दिए। इसके बाद तीन लाख रुपए लिए। कहा कि इसे जब तक मैं न कहूं खोल कर मत देखना, यह सोने की बन जाएगी तब मैं इन्हे बिकवा दूंगा।
केवल शिवनारायण ही नही, गोविंद, चौथमल,मांगीलाल जैसे सैकड़ों लोगों को इस तरह से ईंट और सिक्कों के नाम पर पोटली दी गई। शिवनारायण ने बताया कि लंबे समय तक पोटली ऐसे ही रही बाद में जब शक हुआ तो खोल कर देखा तो उसमें मिट्टी की ईंट निकली जिस पर सोने जैसी पॉलिश थी। आरोप है कि कंसुआ निवासी बाबा मांगीलाल मेघवाल खुद को भोपा बताता है।
केथून में खेड़ा चौराहा के पास उसका स्थान है। लोगों ने आरोप लगाया कि अलग अलग लोगों से अलग अलग रकम ली गई। किसी से पचपन हजार तो किसी से डेढ़ लाख रूपए तक लिए गए। इसी तरह पीड़ित चौथमल कुशवाहा ने बताया कि बाबा ने उसे झांसे में लेकर 55- 55 हजार रुपए की 6 ईंट दी और 1 लाख रुपये में सोने के सिक्के की पोटली दी थी।
साथ ही इनको बेचने में मदद का आश्वासन भी दिया था। जब पोटली खोलकर देखी तो इसमें ईंट निकले जिसमें कलर किया हुआ था, सिक्के- भी नकली निकले और 4 लाख रुपए ले लिए। लोगों का कहना है कि पुलिस मामले में शिकायत दर्ज नहीं कर रही है।