अभिनव न्यूज
बीकानेर। संभाग के विद्यार्थियों को रोजगार का अवसर मिले, इसको लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में हर बुधवार रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। चार सप्ताह तक ऐसे मेलों का आयोजन होगा। इस दौरान विभिन्न कंपनियां साक्षात्कार लेने के लिए कॉलेज में आएंगी।
उम्मीद की जा रही है कि इस मेले के दौरान चार सौ से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार मिल सकेगा। कॉलेज प्रशासन के अनुसार इस मेले के दौरान डिप्लोमा पास-आउट विद्यार्थियों को रोजगार दिया जाएगा। विभिन्न जगहों की चार से पांच कंपनियां मेले में हिस्सा लेंगी।
पहला मेला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में बुधवार सुबह 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को बॉयोडाटा की पांच हार्ड कॉपी साथ में लानी होगी। रोजगार मेले के दौरान टेक्निकल डिप्लोमा में डीइटी और डीएटी पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी। मेले के लिए भिवाड़ी, गुड़गांव, जयपुर, अहमदाबाद और बीकानेर से कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करवा रखा है।