अभिनव न्यूज
जोधपुर। राजीव गांधी थाना क्षेत्र के कायलाना झील में कूदकर एक युवक के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। सुबह जब युवक की बॉडी झील में तैरती दिखी तो पुलिस ने तुरंत ही गोताखोरों को सूचना दी और बॉडी को बाहर निकलवाया। युवक की पहचान दिनेश (34) पुत्र नाथूलाल चिकलीघर निवासी जालोरी गेट के अंदर खांडा फलसा के रूप में हुई।
युवक पेंट्स की दुकान में काम करता था। उसने सुसाइड क्यों किया इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने युवक की बॉडी को महात्मा गांधी हॉस्पिटल मॉर्च्युरी में रखवाया है।
चौकी प्रभारी गणपत सिंह ने बताया आज सुबह 7:00 बजे जब वह चौकी पहुंचे तो कायलाना झील में एक बॉडी तैरते दिखाई दी। इस पर तुरंत ही गोताखोरों को सूचना दी गई। गोताखोर भरत चौधरी, रामुराम, ओम प्रकाश, शंकर, कानाराम और घेवर ने कुछ ही मिनटों में बॉडी को बाहर निकाल दिया। युवक की पेंट की जेब से मोबाइल भी मिला है। युवक कल दोपहर 12 बजे बाद घर से निकला था।
पुलिस ने बताया 10 अप्रैल को एक बाइक दोपहर से ही कायलाना की पहाड़ियों में रखी थी। काफी देर तक कोई नजर नहीं आने पर उसे पुलिस चौकी लाया गया। उसी दौरान तलाश करने युवक का भाई वहां पहुंचा उसने बताया कि यह बाइक उसके भाई की है।
इस पर पुलिस ने शाम के समय कायलाना की पहाड़ियां और सुसाइड की आशंका को देखते हुए झील के आसपास उसकी तलाश शुरू की। अंधेरा होने तक पुलिस ने युवक की तलाश जारी रखी लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। सुबह युवक की बॉडी कायलाना झील में तैरती नजर आई तो पुलिस ने तुरंत ही गोताखोरों को सूचना दी और बॉडी को बाहर निकलवाया। पुलिस अब यह तलाश करने में जुटी है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की।