Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

बीकानेर में हुआ पुष्करणा महाकुंभ का सफल आयोजन

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
रविवार का दिन बीकानेर में पुष्करणा ब्राह्मण समाज के नाम रहा। तीन दशक बाद बीकानेर में समाज के अग्रणी लोगों द्वारा ‘पुष्करणा महाकुंभ’ का आयोजन किया गया। बीकानेर के एम.एम. ग्राउंड में आयोजित इस विराट कार्यक्रम में बीकानेर के अलावा फलौदी, जोधपुर, नागौर, नोहर, जयपुर, जैसलमेर, मुम्बई और कोलकाता आदि महानगरों से भी पुष्करणा समाज के उत्साह से शामिल हुए।


पुष्करणा महाकुंभ के विशाल मंच पर जुगल किशोर ओझा ‘पुजारी बाबा’, शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला, पूर्ण सरपंच रामकिशन आचार्य, कर्मचारी नेता महेश व्यास, भाजपा नेता अविनाश जोशी, साहित्यकार मधु आचार्य, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, कांग्रेस नेता राजकुमार किराड़ू, राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष मूर्तिकार लक्ष्मण व्यास, कांग्रेस नेता संजय आचार्य, अरुण व्यास, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य, नवरतन व्यास, किशन ओझा, हिन्दू जागरण मंच के जेठानंद व्यास आदि समाज के अनेक गणमान्य जन दिखाई दे रहे थे।

पुष्करणा महाकुंभ को लेकर युवाओं और महिलाओं में भी खासा उत्साह देखा गया। एम एम ग्राउंड में प्रवेश करते ही पुष्करणा बंधु को चंदन से त्रिपुण्ड लगाकर पीला दुपट्टा पहनाया गया। कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया। अपने उद्बोधन में शिक्षामंत्री बी डी कल्ला ने समाज में मांगलिक कार्यों के लिए एक सर्वमान्य आचार संहिता बनाने की बात पर बल दिया। पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य ने कहा कि आज समाज को शिक्षा के क्षेत्र में जागरुक हो जाने की आवश्यकता है। उन्होंने राजनीतिक दलों से राजस्थान में कम से कम सतरह सीटें देने की मांग की।

कार्यक्रम का आरम्भ पुष्करणा समाज की कुल देवी मां उष्ट्रवाहिनी देवी की वंदना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। इस महाकुंभ में समाज की विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया।

इस महत्वपूर्ण आयोजन को देखते हुए नयाशहर थाने के आगे से वाहनो को डाइवर्ट किया गया ताकि जाम की स्थिति न बने। कार्यक्रम में समाज के कवि, पत्रकार संजय आचार्य वरुण, साहित्यकार संजय पुरोहित, ज्योतिमित्र आचार्य, युवा नेता अनिल कल्ला, फलौदी से पधारे हुए साहित्यकार सागर महेन्द्र थानवी, फलौदी से कांग्रेस नेता महेश व्यास, नागौर से पुष्टिकर विद्यालय के आनंद पुरोहित, दुर्गाशंकर आचार्य, कांग्रेस महासचिव आनंद जोशी,चित्रकार योगेंद्र पुरोहित, राम भादाणी, कमल जोशी,डॉ. विजय आचार्य, कृष्णचंद्र पुरोहित, पत्रकार राजेश ओझा, सुशील छंगाणी, अनिल आचार्य, सुनील बोड़ा, पत्रकार शैलेश आचार्य, ललित आचार्य, प्रदीप कुमार व्यास, नागौर के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद आचार्य, साहित्यकार राजेन्द्र जोशी, भाजपा नेता मुकेश आचार्य, शिक्षाविद पंकज आचार्य आदि अनेक गणमान्य जन सक्रिय भागीदार रहे।

Click to listen highlighted text!