अभिनव न्यूज
बाड़मेर । बाड़मेर में एक महिला से रेप के बाद एसिड अटैक का मामला सामने आया है। आरोपी वारदात के बाद महिला को जान से मारना चाहता था, इसलिए चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक आग लगा दी थी। महिला का आधा शरीर झुलस गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को भी डिटेन कर लिया है, जो पड़ोस में ही रहता था।
मामला बाड़मेर के बालोतरा कस्बे में गुरुवार दोपहर 2 बजे का है। महिला का अभी बालोतरा के ही प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी हालत को देखकर जल्द ही उसे जोधपुर रेफर किया जा सकता है।
जबरन घर में घुसा, महिला को मारना चाहता था
पुलिस ने बताया कि गुरुवार दोपहर पीड़िता (45) के पड़ोस में रहना वाला शकूर खान (30) गुरुवार को जबरन घर में घुस गया था और रेप किया। वारदात के बाद आरोपी को लगा कि महिला चुप नहीं रहेगी तो उसने पीड़िता के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ थिनर फेंका और आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।
पीड़िता के पति ने बताया कि रोज की तरह गुरुवार को वो सुबह घर से काम करने के लिए बालोतरा चला गया था। बच्चे स्कूल चले गए थे। मेरी पत्नी घर में अकेली थी। करीब तीन बजे पड़ोस में रहने वाली एक महिला का फोन आया कि मेरी पत्नी से पड़ोस में रहने वाले शकुर खान नाम के शख्स ने घर में घुसकर रेप किया और आग लगाकर जलाने की कोशिश की है।
पीड़िता के पति के मुताबिक, उसे पीड़िता ने बताया कि जब उसके चिल्लाने पर पड़ोस में रहने वाली महिला मदद के लिए आई तो शकुर खान ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। जब तक वो खड़ी होती आरोपी ने अपने साथ लाए थिनर की बोतल पीड़िता पर उड़ेल दी और आग लगा दी।
एसिड की वजह से महिला का चेहरा समेत आधा शरीर झुलस चुका था। नाहटा हॉस्पिटल से डॉक्टर्स ने महिला को जोधपुर रेफर किया गया, लेकिन महिला के परिजन उसे बालोतरा के निजी अस्पताल ले गए। इसके बाद परिजनों ने गुरुवार देर रात 1.30 बजे तक पुलिस थाना पचपदरा (बाड़मेर) में रिपोर्ट दी, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ।
शुक्रवार को पुलिस ने दर्ज किया केस
जब मामला बढ़ा तो पचपदरा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर शुक्रवार सुबह मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया। पचपदरा थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि फिलहाल जांच चल रही है।
इधर, इस मामले को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच पचपदरा विधायक मदन प्रजापत भी बालोतरा के अस्पताल पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की